10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत माता की जय नारा थोपा नहीं जाए : भागवत

लखनऊ : ‘भारत माता की जय’ नारे को लेकर छिडी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज यहां कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि लोग स्वत: भारत माता की जय कहें. भागवत ने आज यहां भारतीय किसान संघ के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि […]

लखनऊ : ‘भारत माता की जय’ नारे को लेकर छिडी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज यहां कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि लोग स्वत: भारत माता की जय कहें. भागवत ने आज यहां भारतीय किसान संघ के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें ऐसा श्रेष्ठ भारत खड़ा करना है कि लोग भारत माता की जय स्वत: कहें थोंपना नहीं है. यह कहते हुए कि दुनिया ने भगवान को मान कर देख लिया, इंकार करके देख लिया, दूसरा रास्ता मिले तो कहां से मिले, भागवत ने कहा कि हमें अपने जीवन से सारे विश्व के मानव को दिशा देनी है.

भागवत ने कहा कि किसी को जीतना नहीं है. अपनी पद्धति अपना विचार किसी पर थोपना नहीं है. अपने हैं इसलिए सिखाना है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण दुनिया को रास्ता दिखाना है. ऐसा भारत वर्ष बनाना है कि सारी दुनिया में इसके कारण भारत माता की जय हो, थोपना नहीं है. सरसंघचालक ने कहा कि समाज को उस लायक बनाने के लिए श्रेष्ठ भारत खड़ा करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को देश भर में खड़ा करना संघ का लक्ष्य हैं.

उन्होंने कहा कि किसान हो या किसी अन्य माध्यम से अपना जीवन यापन करने वाले लोग, सभी किसी न किसी रूप में समाज के लिए कुछ न कुछ करते हैं. ‘‘कम से कम में अधिक से अधिक कमाना यह कौशल हो सकता है, आदर्श नहीं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम जितना खायेंगे उससे ज्यादा काम करेंगे, समाज को उससे ज्यादा देंगे. भागवत ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को भारतीय संस्कृति और दर्शन का मूल तत्व बताते हुए कहा कि हमें सारी दुनिया के सामने जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें