लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के निधन पर आज गहरा शोक व्यक्त किया. सपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुलायम और अखिलेश ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि जाखड़ ने किसानों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया। जाखड ने लोकसभा अध्यक्ष के रुप में संसदीय प्रणाली को मजबूती दी. जाखड़ का आज यहां 92 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम और अखिलेश ने जाखड़ के निधन को भारतीय राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति करार देते हुए संवेदना व्यक्त की. सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जाखड़ के योगदान को भारतीय राजनीति में भुलाया नहीं जा सकता.

