15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘युवा जोश” की हुडदंग देख भडके मुलायम

लखनऊ : समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव आज पार्टी के युवा संगठनों के सम्मेलन में अपने सामने कार्यकर्ताओं का हुडदंग देखकर भडक गये और कहा कि उनके सामने अनुशासनहीनता की तो ऐसा करने वालों को ‘सूची’ में डाल दिया जाएगा. सपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित ‘समाजवादी युवा सम्मेलन’ में मंच के नजदीक आने की […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव आज पार्टी के युवा संगठनों के सम्मेलन में अपने सामने कार्यकर्ताओं का हुडदंग देखकर भडक गये और कहा कि उनके सामने अनुशासनहीनता की तो ऐसा करने वालों को ‘सूची’ में डाल दिया जाएगा. सपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित ‘समाजवादी युवा सम्मेलन’ में मंच के नजदीक आने की होड कर रहे कार्यकर्ताओं का हुडदंग पार्टी मुखिया के सम्बोधन के लिये खडे होने पर और बढ गया. इससे नाराज यादव ने कहा हमारे सामने अनुशासनहीनता मत कीजिये वरना सूची में डाल देंगे.

उन्होंने सम्बोधन के दौरान जिंदाबाद के नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को डपटते हुए कहा कि जो नहीं सुनना चाहते हैं वे बाहर चले जाये. जो नारा लगाएगा उसे बाहर निकलवा दिया जाएगा. आपको यह बनी-बनायी पार्टी मिल गयी है. इसे बनाने में इतनी तकलीफ हुई, हमने कितना अपमान सहा. यह आपको मालूम नहीं है. यादव ने पूर्व में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाले गये नेताओं का नाम लिये बगैर कहा हमने कुछ नेताओं पर मजबूरी में कार्रवाई की, लेकिन उन्होंने गलती स्वीकार कर ली तो हमने उन्हें पार्टी में वापस ले लिया. हम तानाशाह नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह सवाल उठा कि अखिलेश के खास लोगों को हमारे खास लोगों को भी पार्टी से निकाला गया है तो अनुशासनहीन नेता खुद ही सुधर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें