11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक सेनाओं पर हो रहा है भारी खर्च : मुलायम

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान में सेना पर बेइंतहा रकम खर्च हो रही है और इस धन से दोनों मुल्कों के लोगों के जीवन-स्तर में सुधार आ सकता है. यादव ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को नववर्ष […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान में सेना पर बेइंतहा रकम खर्च हो रही है और इस धन से दोनों मुल्कों के लोगों के जीवन-स्तर में सुधार आ सकता है.

यादव ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि प्रखर समाजवादी राम मनोहर लोहिया सम्पूर्ण विश्व की एकता के हिमायती थे. अगर दुनिया में इंसानियत का ही बोलबाला होता तो हिंसा, अत्याचार और सीमा विवाद नहीं होंगे तथा विकास को रफ्तार मिलेगी.

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘आज हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में फौजों पर भारी खर्च हो रहा है. यह धन तरक्की लाने और दोनों देशों के लोगों के जीवन-स्तर में सुधार लाने पर खर्च हो सकता है.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को फिर से बहुमत से सत्ता में लाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नया साल परिवार, पार्टी और सरकार के लिये ऐतिहासिक है. नये साल में चुनाव के हालात हैं और आगामी फरवरी-मार्च से चुनाव की सरगर्मी शुरू हो जाएगी.

यादव ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने अपने वादे पूरे किये हैं और जनहित की तमाम योजनाएं चलायी हैं. अब जरुरत इस बात की है कि कार्यकर्ता जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें