10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद आसिफ के पिता ने कहा, मेरा बेटा आतंकवादी नहीं हो सकता

लखनऊ : अल-कायदा के संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर दिल्ली पुलिस द्वारा पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये आसिफ के पिता का कहना है कि पुराने कपडे बेचकर बमुश्किल अपना गुजारा करने वाला उनका बेटा निर्दोष है और वह उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये सम्भल जिले के दीपा सराय […]

लखनऊ : अल-कायदा के संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर दिल्ली पुलिस द्वारा पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये आसिफ के पिता का कहना है कि पुराने कपडे बेचकर बमुश्किल अपना गुजारा करने वाला उनका बेटा निर्दोष है और वह उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये सम्भल जिले के दीपा सराय निवासी मोहम्मद आसिफ के पिता अताउर-रहमान ने कल शाम संवाददाताओं को बताया कि उनका बेटा दिल्ली से पुराने कपडे और अन्य सामान लाकर बेचता था. वह ज्यादा पढा-लिखा भी नहीं है और लडाई-झगडों से दूर रहता है. हम यह मान ही नहीं सकते कि वह अल-कायदा जैसे खूंखार और विध्वसंकारी संगठन से जुडा आतंकवादी है.

उन्होंने कहा ‘‘मेरा बेटा आतंकवादी नहीं हो सकता. वह बेकसूर है और मैं उसे बचाने की पूरी कोशिश करुंगा.” आसिफ के छोटे भाई साजिद का भी कहना है कि उसका भाई कडी मशक्कत करके रोजी-रोटी कमाता है. हाल में अपनी पत्नी के इलाज पर खर्च की वजह से वह कर्जदार भी हो गया था. आसिफ एक बार नौकरी के सिलसिले में सउदी अरब जरुर गया था लेकिन वहां जाने के लिये धन का इंतजाम करने के लिये वह अपने हिस्से का मकान बेचकर गया था. मालूम हो कि सम्भल जिले के निवासी आसिफ (41) को पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया था. आसिफ पर आरोप है कि वह अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप विंग (एक्यूआईएस) के भर्ती और प्रशिक्षण को संचालित करने वाले विंग का संस्थापक सदस्य और भारतीय प्रमुख (अमीर) है.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कल सम्भल में जफर मसूद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सम्भल में एक्यूआईएस के दो और संदिग्ध कार्यकर्ता भी हिरासत में लिये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel