10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर भाजपा उप्र की सत्ता में आयी तो आजम खान जेल जाएंगे: संगीत सोम

बुलंदशहर: भाजपा नेता संगीत सोम ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर उनकी पार्टी 2017 में सत्ता में आई तो सपा नेता आजम खान को जेल भेजा जाएगा. उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है.सरदना से विधायक सोम यहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करीना गांव में एक जनसभा को संबोधित कर […]

बुलंदशहर: भाजपा नेता संगीत सोम ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर उनकी पार्टी 2017 में सत्ता में आई तो सपा नेता आजम खान को जेल भेजा जाएगा. उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है.सरदना से विधायक सोम यहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करीना गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाती है तो आजम खान को जेल भेजा जाएगा.’ सोम ने दावा किया, ‘‘मुसलमानों के तुष्टीकरण की नीति के कारण उप्र में समाजवादी पार्टी के शासन में 400 सांप्रदायिक दंगे हुए हैं.’ वह यहां आगामी 29 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य के समर्थन के लिए पहुंचे थे.
मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सोम भाजपा के उन नेताओं में शामिल थे जिन्हें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विवादित बयान को लेकर बीते 18 अक्तूबर को ‘तलब किया था’ तथा ऐसे बयान देने को लेकर आगाह किया था जिससे मोदी सरकार का सकारात्मक एजेंडा प्रभावित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें