बिसहडा (उत्तर प्रदेश) : दादरी के बिसहडा गांव में पडे शीशों के टुकडे, एक क्षतिग्रस्त फ्रिज और टूटी सिलाई मशीनें 28 सितंबर की उस दर्दनाक रात की मौन गवाही दे रही हैं जब गौमांस खाने की अफवाह के कारण मोहम्मद अखलाक को पीट पीट कर मार दिया गया था. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद गांव में आगंतुकों का तांता लग गया है और लोग ‘‘ गलत तरीके से परेशान किए जाने’ को लेकर काफी नाराज हैं. इस घटना के बाद गांव में मीडिया के जमवाड़े ने लोगों को फिल्म ‘‘पीपली लाइव’ की याद दिला दी है.
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘‘पीपली लाइव’ एक किसान की आत्महत्या पर आधारित है जिसे कवर करने के लिए मीडिया का जमवाड़ा गांव में लगता है और नेताओं का दौरा भी होता है.
आपको बता दें कि गांव के लोगों ने मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. ग्रामीणों ने गांव से एक किमी दूर पर ही मीडिया को रोक दिया है. यहां के लोगों का आरोप है कि मीडिया ने इस मामले को तूल देने का काम किया है.

