15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेठी पहुंचीं प्रियंका गांधी, बोलीं, भाजपा वाले ग्राम प्रधानों के दे रहे 20 हजार की रिश्वत

अमेठी: लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को अमेठी पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये उन्होंने कहा कि भाजपा ने अमेठी में ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपये रिश्वत दिये हैं. उन्हाेंने कि भगवा दल को गलतफहमी है कि पुश्तों से […]

अमेठी: लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को अमेठी पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये उन्होंने कहा कि भाजपा ने अमेठी में ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपये रिश्वत दिये हैं. उन्हाेंने कि भगवा दल को गलतफहमी है कि पुश्तों से चले आ रहे प्रेम और सच्ची राजनीति की मिसाल को इतनी रकम में खरीदा जा सकता है. प्रियंका ने यहां एक नुक्कड़ सभा में कहा कि यहां गलत प्रचार हो रहा है. पैसा बांटा जा रहा है.

कांग्रेस तो जनता के बीच अपना घोषणापत्र बांट रही है लेकिन भाजपा वाले पत्र नहीं बल्कि ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपये भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि हंसी की बात है कि वे (भाजपा) सोच रहे हैं कि अमेठी का प्रधान 20 हजार रुपये में बिक जाएगा. प्रियंका ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को ‘लापता’ बताने वाली स्मृति अमेठी आकर ‘नाटक’ कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि ये (स्मृति) आप के क्षेत्र में नाटक कर रही हैं. वह खुद 16 बार अमेठी आयी हैं जबकि आपके सांसद राहुल गांधी उनसे दोगुनी बार यहां आये हैं. वे आपके गांव-गांव जाकर यहां रह चुके हैं. स्मृति देश भर की मीडिया बुलाकर यहां के लोगों में जूतों का वितरण कर देती हैं. ये आपका अपमान करना चाहती हैं कि अमेठी के लोगों के पास जूते नहीं हैं. वह पूरी तरह नामसझ हैं, यह जान नहीं पायी हैं कि अमेठी की जनता क्या है. प्रियंका ने कहा कि अमेठी ही नहीं, बल्कि पूरे देश में यही हो रहा है. आपके सामने बड़े-बड़े वादे किये गये.

किसे मिले 15 लाख रुपये? दो करोड़ रोजगार कहे थे, किसको मिला रोजगार? किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कही थी। मैं पूरे यूपी में घूम रही हूं, जहां भी जाती हूं, पता चलता है कि किसान को उपज का दाम नहीं मिलता. किसान कर्ज में डूब रहा है. अब तक 12 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं. आपकी फसल बीमा के प्रीमियम के कुल 10 हजार करोड़ रुपये बड़े-बड़े उद्योगपतियों की जेब में जा चुके हैं.

उन्होंने छुट्टा पशुओं की समस्या उठाते हुए कहा कि किसान भाई बताएं कि आवारा पशुओं से आपको क्या समस्या हो रही है. क्या भाजपा के मंत्री छुट्टा जानवरों से बचाने के लिये आपके खेत की चौकीदारी कर रहे हैं?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel