10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 13 सीटों पर शाम छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान

* उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर शाम छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान. * यूपी में 5 बजे तक 45.08 प्रतिशत मतदान. * उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को दोपहर तीन बजे […]

* उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर शाम छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदान.

* यूपी में 5 बजे तक 45.08 प्रतिशत मतदान.

* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को दोपहर तीन बजे तक 43.91 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं … शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर.

कार्यालय ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक औसतन 43.91 फीसदी मतदान हुआ. कार्यालय के मुताबिक दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 49.18 फीसदी मतदान झांसी में हुआ.

सबसे कम 38.31 प्रतिशत मतदान शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ. दोपहर एक बजे तक खीरी में 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ. हरदोई में 42.80 प्रतिशत, मिश्रिख में 41.80, उन्नाव में 42.58 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 45.76 प्रतिशत मतदान हुआ. इटावा में 43.80 फीसदी, कानपुर में 40.16, अकबरपुर में 43.76, कन्नौज में 44.83, जालौन में 42.94 प्रतिशत, और हमीरपुर में 47.25 प्रतिशत मतदान हुआ.

चौथे चरण का मतदान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि भाजपा सभी 13 सीटों पर विजय का लक्ष्य लेकर चल रही है. इनमें कन्नौज सीट शामिल है. कन्नौज एकमात्र ऐसी सीट थी जो 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के खाते में गयी थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव यहां से जीती थीं.

भाजपा ने चार सीटों पर नये चेहरे उतारे हैं … शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख और इटावा. सपा-बसपा गठबंधन की बात करें तो बसपा के छह और सपा के सात प्रत्याशी मैदान में हैं. खीरी, उन्नाव, हरदोई, इटावा, कन्नौज, कानपुर और झांसी से सपा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बाकी सीटों पर बसपा है.

कांग्रेस ने 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और कन्नौज में उसने किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है. डिम्पल (कन्नौज) के अलावा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फर्रूखाबाद), श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर), उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी (कानपुर), भाजपा सांसद साक्षी महाराज (उन्नाव) और कांग्रेस नेता अनु टंडन (उन्नाव) की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

– दोपहर एक बजे तक 34 . 40 फीसदी मतदान, कन्नौज मेंसबसे कम वोट पड़े

-शुरूआती चार घंटे में 21 . 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

– सुबह नौ बजे तक सात प्रतिशत मतदान

-EVM में खराबी के कारण कन्नौज में कई जगहों पर अबतक नहीं शुरू हो सका मतदान, लगी लंबी लाइन

-झांसी से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने वोट डाला

-मतदाताओंमेंउत्साह, वृद्ध महिला व्हीलचेयर पर पहुंची पोलिंग बूथ

-उत्तर प्रदेशके उन्नाव मेंभाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने वोट किया

-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मतदान थमा, ईवीएम में खराबी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को दोपहर एक बजे तक 34 . 40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया . उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 39 . 06 फीसदी मतदान खीरी में हुआ. सबसे कम 32 . 34 प्रतिशत मतदान कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में हुआ. दोपहर एक बजे तक शाहजहांपुर में 33 . 78 प्रतिशत मतदान हुआ. हरदोई में 32 . 60 प्रतिशत, मिश्रिख में 32 . 40, उन्नाव में 33 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 33 . 40 प्रतिशत मतदान हुआ . इटावा में 33 . 60 फीसदी, कानपुर में 34 . 38, अकबरपुर में 33, जालौन में 33 . 94 प्रतिशत, झांसी में 38 . 8. और हमीरपर में 37 . 36 प्रतिशत मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह शुरूआती चार घंटे में 21 . 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. राज्य में जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर. चौथे चरण का मतदान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि भाजपा सभी 13 सीटों पर विजय का लक्ष्य लेकर चल रही है.इनमें कन्नौज सीट भी शामिल है.

कन्नौज एकमात्र ऐसी सीट थी जो 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के खाते में गयी थी.लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. आज जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से चार बहुत खास हैं.

इनमें फर्रुखाबाद से कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद को उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के मुकेश राजपूत व बीएसपी के मनोज अग्रवाल से है. कन्नौज में सपा-बसपा उम्मीदवार डिंपल यादव के सामने भाजपा के सुब्रत पाठक हैं.

उन्नाव में भाजपा के साक्षी महाराज की टक्कर कांग्रेस की अनु टंडन व एसपी के अरुण शंकर शुक्ला से है. वहीं, कानपुर में कांग्रेस के दिग्गज श्रीप्रकाश जायसवाल का मुकाबला भाजपा के सत्यादेव और एसपी के राम कुमार निषाद से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें