लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है. नामांकन के वक्त उनके साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इससे पहले मुलायम जिस रास्ते से नामांकन दाखिल करने जा रहे थे उस रास्ते में हैंड ग्रेनेट मिला जिसके बाद उनके जाने के रूट को बदल दिया गया. बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेट एनएच-2 पर मिला है. हैंड ग्रेनेट की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
आपको बता दें कि 2019 की चुनावी जंग में मुलायम सिंह उस लोकसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे हैं जहां से जीत दर्ज करते हुए उन्होंने अपनी संसदीय राजनीति का आगाज किया था. यदि आपको याद हो तो 23 साल पहले 1996 में मुलायम सिंह यादव अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव मैनपुरी सीट से जीतकर ही लोकसभा पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि पहली बार शिवपाल सिंह यादव अपने बड़े भाई के नामांकन में शामिल नहीं होंगे. सोमवार सुबह शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव और शिवपाल के बीच गोपनीय वार्ता हुई. मुलायम के बंगले से मीडिया और पार्टी नेताओं को बाहर रखा गया था.
मामले को लेकर मैनपुरी के एसपी ने कहा कि मैनपुरी की दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला. जानकारी के मुताबिक, कुछ बच्चों ने इसे तालाब से निकालकर सड़क पर रख दिया था. मामले की जांच जारी है.