लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पांच वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन इस समयावधि में नरेंद्र मोदी ने जनता से किये 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया, जो उन्होंने 2014 में किये थे. कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और इन्हें यह महसूस होने लगा है कि वे चुनाव नहीं जीत पायेंगे. यही कारण है कि अपनी असफलताओं से लोगों ध्यान भटकाने के लिए वह राम मंदिर का मुद्दा उठा रहे हैं.
To divert attention from their failures, they raised #RamMandir issue. Had their intentions been good they needn't have waited for 5 yrs. It's their political tactics¬hing else. Whatever their associates like Shiv Sena&VHP are doing is part of their conspiracy.: Mayawati (2/2) pic.twitter.com/mX1KnZdHNp
— ANI (@ANI) November 24, 2018