मुजफ्फरनगर : शामली जिले के यारपुर गांव में 17 वर्षीय लड़की ने एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यशपाल सिंह नामक व्यक्ति की बेटी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार को ट्रेन के आगे कूद गई. वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और किसी बात को लेकर परेशान थी.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इस बीच, पुलिस ने कहा कि उन्हें जिले में दो और शव मिले हैं. कांधला रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक रेलवे की पटरियों पर मृत पाया गया. कैराना पुलिस थाने के तहत आने वाले तितरवाड़ा गांव में एक खेत में एक अन्य शव बरामद किया गया. अभी दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है.