मथुरा: बॉलीवुड अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित और विजेयता पंडित के भांजे एंडरसन डगलस वरुण ने शनिवार की शाम वृंदावन में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वह पिछले पांच साल से वृंदावन में रह रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि एंडरसन डगलस वरुण मूल रूप से मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा के चार बंगला इलाके का रहने वाला था. वह पिछले पांच वर्ष से अपने पुराने मित्र मधुनाथ के खाली पड़े फ्लैट में रह रहा था.
चार साल पहले उसकी ऑस्ट्रियाई पत्नी और बेटा उसे छोड़कर चले गये, जिसकीवजह से वह अवसाद में था.
उन्होंने बताया कि वरुण के मित्र से मिली जानकारी के अनुसार, उसकी मां भारतीय जबकि पिता कनाडाई मूल के थे.
वरुण के पुराने मित्र मधुनाथ ने बताया कि पत्नी और बच्चों के जाने के बाद वरुण टूट-सा गया था और अवसाद में रहने लगा.
कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे पड़ोसी महिला गंगा सरस्वती ने छत की लोहे की सीढ़ी से वरुण के शव को लटका हुआ देखा. पड़ोसियों ने उसे उतारा और अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उनका कहना है कि मौके से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की जांच करेगी. फिलहाल पुलिस अन्य औपचारिकताएं पूरी कर रही है.