27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : मायावती ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- यूपी में भय का माहौल, कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त

लखनऊ : एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने मांग की है कि सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे. मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवेक तिवारी की हत्या के मामले को दबाने में लगे हैं. पीड़ित परिवार को आश्वासन देने और मुआवजा देने से […]

लखनऊ : एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने मांग की है कि सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे. मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवेक तिवारी की हत्या के मामले को दबाने में लगे हैं. पीड़ित परिवार को आश्वासन देने और मुआवजा देने से काम नहीं चलेगा. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

VIDEO

आगे उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है, राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है. मायावती ने कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा वादे कर रही थी कि यदि वह सत्ता में आयी तो कानून व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा लेकिन अब तो माजरा उल्टा ही नजर आ रहा है. इधर, विवेक तिवारी की मौत पर सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेस किया और कहा कि पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए.

गौर हो कि पुलिस की गोली से मारे गये एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी और उनके परिजन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. सीएम ने पीडि़त परिवार से बात करके उन्हें सात्वंना दिया. यहां चर्चा कर दें कि शुक्रवार की रात यूपी पुलिस के कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने कथित तौर पर गाड़ी नहीं रोकने के कारण विवेक को गोली मार दी थी. तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया.

सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मामले को लेकर कहा कि यह वारदात दुर्भाग्यपूर्ण है. संकट की इस घड़ी में सरकार तिवारी के परिजन के साथ खड़ी है. सरकार परिवार को जल्द न्याय दिलाने के लिए हत्यारोपी पुलिसकर्मियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में कराने की कोशिश करेगी.

एसआइटी जांच शुरू

इस मामले में गठित एसआइटी ने तिवारी की कथित हत्या की जांच शुरू कर दी है. लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय ने बताया कि एसआइटी और फॉरेंसिक टीम ने उस जगह पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की, जहां शुक्रवार/शनिवार की मध्यरात्रि को पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी द्वारा चलायी गोली लगने से विवेक तिवारी की मौत हो गयी थी. टीम ने पुलिस की मोटरसाइकिल गिरने के स्थान का जायजा लेने के साथ-साथ हर चीज की विस्तार से जांच की. मौके पर मौजूद शीशे के टुकड़े एकत्र किये. टायर के निशान और जहां गाड़ी टकरायी, वहां की नापजोख वगैरह की गयी है. जांच में ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण हो सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें