29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बुआ”, ”बबुआ” ही नहीं राहुल ”बाबा” भी मिल जायें तो भी हम जीतेंगे 74 सीटें : शाह

चंदौली (उ.प्र.) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) का जिक्र करते हुए कहा, हमें देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालना है. उन्‍होंने कहा, मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत एनआरसी बनाया. ममता बनर्जी और कांग्रेस कहती हैं कि एनआरसी नहीं होना चाहिये. मैं राहुल बाबा से […]

चंदौली (उ.प्र.) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) का जिक्र करते हुए कहा, हमें देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालना है.

उन्‍होंने कहा, मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत एनआरसी बनाया. ममता बनर्जी और कांग्रेस कहती हैं कि एनआरसी नहीं होना चाहिये. मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि इस देश में एनआरसी होना चाहिये कि नहीं, मगर वह जवाब नहीं देते. आप सब बताइये कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना चाहिए कि नहीं. शाह यहां मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

* कांग्रेस बताए, क्या ओबीसी बिल को राज्यसभा में पारित कराने में मदद करेगी : शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने सम्बन्धी संशोधन विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा और पूछा कि क्या वह राज्यसभा में इस विधेयक को पारित कराने में मदद करेगी. शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले एकजुटता का प्रयास कर रहे विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में 73 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.

मोदी सरकार ने ओबीसी बिल को लोकसभा में पारित कराया है. यह बिल अब राज्यसभा में जाएगा. क्या (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी देश के सामने स्पष्ट करेंगे कि कांग्रेस ओबीसी विधेयक को राज्यसभा में पारित कराने में सहायता करेगी या नहीं, वहीं से तय हो जाएगा कि कांग्रेस पिछड़ों का कल्याण चाहती है कि नहीं.

इसे भी पढ़ें…

इतिहास बना मुगलसराय स्टेशन, अमित शाह ने किया दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का उदघाटन

उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि कांग्रेस समर्थन करे या ना करे, मगर सरकार पिछड़ा बिल पारित करके पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम करने जा रही है.

* सपा और बसपा पर निशाना पर हमला

अमित शाह ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए पूछा, आज इस मुगलसराय की धरती से मैं सपा, बसपा और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप घुसपैठियों को यहां रखना चाहते हो या निकालना. यूपी की जनता का जवाब मुझे मालूम है, जवाब यह है कि एक भी घुसपैठियों को इस देश में नहीं रखना चाहिये.

शाह ने विपक्ष की एकता के प्रयासों पर प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरा विपक्ष देश भर में भ्रम फैला रहा है कि सपा, बसपा इकट्ठा होंगे तो उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरण पर क्या असर होगा. उन्होंने दावा किया ‘सिर्फ बुआ (बसपा प्रमुख मायावती) और भतीजा (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) ही नहीं राहुल भी मिल जाएं तो भी हमारी 73 की जगह 74 सीटें होंगी, 72 नहीं होंगी.मैं उनको चुनौती देता हूं कि आ जाओ गंगा-यमुना के मैदानों में यहां भाजपा की जीत के अलावा और कुछ नहीं हो सकता. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि जिस स्थान पर पंडित उपाध्याय की ‘हत्या’ हुई थी, उस मुगलसराय स्टेशन का नाम उनके नाम से जोड़ने का महान कार्य आज सम्पन्न हुआ है.

उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2013 से उत्तर प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं. जब तक उत्तर प्रदेश में विकास नहीं होता, तब तक देश का विकास अधूरा रहेगा. प्रदेश में भी खासकर पूर्वांचल जब तक विकसित नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता. आज मुझे कहते हुए खुशी है कि पूर्वांचल में पिछले 70 साल में जितना पैसा खर्च नहीं हुआ, मोदी सरकार ने चार साल में खर्च कर दिया.

शाह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार बनी. मैं पार्टी अध्यक्ष होने के नाते विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पांच साल बाद जब हम वोट लेने आएंगे तो उत्तर प्रदेश देश का नम्बर एक राज्य बन चुकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें