17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरप्रदेश : योगी ने अनियमितताओं के आरोप में दो डीएम सहित कई अफसरों को किया सस्पेंड

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्यान्न वितरण और गेहूं खरीद में अनियमितताओं के सिलसिले में गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोंडा में सरकारी खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं और वरिष्ठ स्तर पर अप्रभावी तथा अत्यधिक शिथिल […]

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्यान्न वितरण और गेहूं खरीद में अनियमितताओं के सिलसिले में गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोंडा में सरकारी खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं और वरिष्ठ स्तर पर अप्रभावी तथा अत्यधिक शिथिल नियंत्रण के मामले में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी के अलावा प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी राजीव कुमार तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय विक्रम सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अमूमन कनिष्ठ अधिकारियों को दंडित कर दिया जाता है, लेकिन वरिष्ठ स्तर पर जवाबदेही तय नहीं की जाती. यदि वरिष्ठ स्तर पर प्रभावी अनुश्रवण व कार्रवाई की जाती तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न नहीं होती. प्रकरण में कार्रवाई की प्रभावी मिसाल स्थापित करते हुए वरिष्ठ स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि इस प्रकरण में 9,162 बोरियों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का खाद्यान्न कालाबाजारी के उद्देश्य से गोदाम में संग्रहीत पाया गया.

इसमें जिला प्रशासन तथा आपूर्ति एवं विपणन शाखा के केंद्र, तहसील, जनपद व मंडल स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं करने का स्पष्ट प्रणमाण मिला. इसकी जांच स्थानीय व राज्य मुख्यालय स्तर पर करायी गयी. इस सिलसिले में केन्द्र विपणन निरीक्षक, झांझरी भारत सिंह और पूर्ति निरीक्षक, तहसील तरबगंज महेश प्रसाद को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. इसके अलावा, संभागीय खाद्य नियंत्रक देवीपाटन राजेश कुमार, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी देवीपाटन केके सिंह तथा उपायुक्त खाद्य सत्येंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित की गयी है. फतेहपुर में गेहूं खरीद में अनियमितताएं पाये जाने पर मुख्यमंत्री ने जिलाअधिकारी कुमार प्रशांत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई, 2018 को विशेष सचिव खाद्य, अपर आयुक्त खाद्य द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों पर जांच कीगयीथी.

जांच में यह बात सामने आयी कि 13 मई के बाद करीब 18 दिन तक गेहूं खरीद नहीं होने का कोई औचित्य नहीं बताया गया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में क्रय केंद्र प्रभारी बिसौली मंडी नरेंद्र कुमार और फतेहपुर के जिला प्रबंधक पीसीएफ मोहम्मद रफीक अंसारी को भी निलंबित किया गया है. इनके अलावा फतेहपुर मंडी के यूपी एग्रो संस्था के क्रय प्रभारी प्रेम नारायण को भी निलंबित किया गया है जबकि जिला प्रबंधक यूपी एग्रो गुलाब सिंह को निलंबित करने की संस्तुति कीगयी है. प्रवक्ता ने बताया कि विपणन शाखा के क्रय केंद्रों में दोषी पाये गये विपणन निरीक्षक शक्ति जायसवाल को निलंबित किया गया है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गयीहै. साथ ही संपूर्ण प्रकरण प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें