उन्नाव : गैंगरेप मामले में आज मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को कोर्ट के सामने पेश किया गया. इस मामले में अउन्नावगली सुनवाई आठ जून निर्धारित की गयी है.
Unnao case: BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, along with another accused Shashi Singh, produced before court. 8 June fixed as the next date of hearing pic.twitter.com/x8iULWmSH3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2018
गौरतलब है कि उन्नाव की एक नाबालिग लड़की ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस हिरासत में पीड़िता के पिता की मौत हो गयी, जिसके बाद यह मामला गरमा गया और अंतत: इस मामले की सीबीआई के हवाले कर दिया गया और विधायक की गिरफ्तारी हुई.
पीड़िता और उसका परिवार लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि विधायक काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वे मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं. सीबीआई जांच में भी पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.