बांदा :उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ रिश्ते के उसके चाचा ने कथित रूप से दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपित को आज गिरफ्तार कर लिया.
तिंदवारी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि घटना रविवार की दोपहर की है. एक बच्ची को रिश्ते में उसका चाचा टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने बताया कि बच्ची के बेहोश जाने पर आरोपी शैलेंद्र (19) उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया था. सिंह ने बताया कि बताया कि बच्ची की मां ने शैलेन्द्र के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया. इसके बाद बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है.