मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेशमें गैंग रेप काएकसनसनीखेजमामलासामने आया है. इस घटना के सामने आने केबादप्रशासन की नींद उड़ गयी है. बताया जा रहा हैकिपुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस घटना की वजह से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि शोहदों ने छोटे भाई को एक कमरे में बंधकबनाकर उसके सामने ही उसकी बहन के साथ गैंग रेप कीघटनाको अंजाम दिया. इसशर्मनाकघटना की वजह से प्रशासन सकतेमेंहै.
जानकारी के मुताबिक शामली जिले में 20 वर्षीय एक युवती से उसके नाबालिग भाई के सामने दो युवकों ने घर में घुसकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उमर खान और अमानुल्लाह कल युवती के घर में घुस आए और उसके छोटे भाई को बंद करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार युवती के माता – पिता वारदात के समय घर में मौजूद नहीं थे. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिसइस पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जिले को सील कर दिया गया है और पुलिस को सचेत कर दिया गया है, कहीं भी आरोपियों के देखे जाने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का आंदेश दिया गया है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
UP Board Result 2018 : किसान की बेटी अंजलि वर्मा बनी 10वीं की टॉपर, बनना चाहती हैं इंजीनियर