बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अलिहा गांव के पास एक निजी बस गहरी खाई में गिर गयी. जिससे इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 22 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान हुए इस हादसे के घायलों में से चार की हालत नाजुक है.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि आज दोपहर एक निजी बस बबेरू कस्बे से बांदा मुख्यालय आ रही थी. अलिहा गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गयी. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 40 साल की महिला और 28 से 30 उम्र के दो युवकों की मौत हो गयी है. हादसे में 22 अन्य यात्री घायल हो हुए है. उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. घायलों में से चार की हालत चिंताजनक है, उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.