लखनऊ : बहादुरी और सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी नाजिया खान को उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने एसपीओ के रूप में मनोनीत किया है. मालूम हो कि नाजिया को देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार सहित तीन दर्जन से भी ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओमप्रकाश सिंह ने नाजिया खान की बहादुरी और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को देखते हुए आगरा पुलिस का विशेष पुलिस अधिकारी मनोनीत किया है.
Nazia Khan, who has received several national & state awards for her bravery and social work, has been designated as a ‘Special Police Officer’ of Agra Police by UP DGP OP Singh pic.twitter.com/zLSyC6W8ps
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2018
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार में 18 वर्षीया नाजिया खान को भारत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरता पुरस्कार दिये जाने के बाद नाजिया के साथ करीब आधे घंटे तक बात की थी. उन्होंने नाजिया को प्यार से ‘लड़ाकू’ बोला था. बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करते समय नाजिया ने दिलेरी दिखाते हुए आठ साल की बच्ची को अपहरण होने से बचाया था. नाजिया को वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.