शाहजहांपुर :उप्र: जानवरों के लिए खेत पर चारा काटने गई एक किशोरी को एक युवक पकड़ कर गेंहू के खेत में ले गया जहां उसके साथ कथित रूप से दुराचार किया. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खुदागंज थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने आज बताया कि थाना अंतर्गत चिरचिरा गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी मंगलवार शाम खेत में चारा काटने गई थी.
मवइया गांव निवासी सुखदेव सिंह ने वहां उसे पकड़ लिया और गेंहू के खेत में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से दुराचार किया. पुलिस के मुताबिक किशोरी की चीख सुन कर पास ही मैदान में खेल रहा उसका भाई जब मौके पर पहुंचा तो आरोपी भाग गया. घटना की पुलिस में रिपोर्ट बुधवार को दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपी सुखदेव सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया. किशोरी को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज