मुजफ्फरनगर : बहुजन समाज पार्टी ने पुरकाजी से पूर्व विधायक अनिल कुमार समेत दो नेताओं को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. जिला बसपा प्रमुख प्रेम चंद गौतम ने बताया कि पार्टी हाइकमान के निर्देश पर कुमार और बसपा के समन्वयक डॉ. पुरुषोत्तम को कल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
मुजफ्फरनगर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक पुरकाजी है.यूपी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2012 में कुमार इस सीट से बसपा के टिकट पर जीते थे.