27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह को पैतृक गांव में खुद नहीं मिल पा रहा है न्याय

जालौन (उत्तरप्रदेश): लालू यादव को चारा घोटाले में सजा सुनाने वाले सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह इन दिनों चर्चा में है. लालू सहित अन्य दोषी को सजा सुनाने वाले शिवपाल सिंह को खुद न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है. बेहद न्यायप्रिय छवि रखने वाले शिवपाल सिंह उत्तर प्रदेश […]

जालौन (उत्तरप्रदेश): लालू यादव को चारा घोटाले में सजा सुनाने वाले सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह इन दिनों चर्चा में है. लालू सहित अन्य दोषी को सजा सुनाने वाले शिवपाल सिंह को खुद न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है. बेहद न्यायप्रिय छवि रखने वाले शिवपाल सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले हैं. जलौन जनपद के शेखपुर स्थित खुर्द के रहने वाले शिवपाल सिंह अपनी पैतृक जमीन के बीचों-बीच चक रोड निकल जाने से वे परेशान हैं. इस मामले में वह यहां पर आकर कई बार जालौन के आला अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारी उनकी समस्या पर तनिक भी गौर नहीं कर रहे हैं. जिससे जज और उनका परिवार परेशान है. हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर संज्ञान लिया है.

शिवपाल सिंह के भाई कई बार लगा चुके हैं चक्कर
मामले को लेकर जज शिवपाल सिंह और उनके परिजन कई बार सरकारी दफ्तरों की चक्कर काट चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया. गौरतलब है कि मामला 2006 का है. उनके भाई शिवपाल एवं उनकी जमीन शेखपुर खुर्द में अराजी नंबर 15 और 17 में है. उधर, जज के भाई सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधान ने शिवपाल के जमीन पर बिना किसी अधिकार के चौराहे का निर्माण करा दिया है. बता दें, जज शिवपाल ने चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई थी. इस बहुचर्चित मामले में सुनवाई के दौरान जज शिवपाल ने लालू यादव पर कई दिलचस्प कमेंट किये थे.
जज शिवपाल सिंह ने फैसला सुनाने से पहले कहा था कि आपके शुभचिन्तक दूर – दूर से फोन कर रहे हैं. लालू और जज के बीच कई ऐसे कमेंट थे, मीडिया में उसकी चर्चा थी. लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जेल में एक किन्नर भी बन्द है, गलती से आ गया है. इस पर न्यायाधीश ने भी अपने हल्के अंदाज में कहा कि अब आप हैं तो सब ठीक हो जायेगा. लालू यादव ने जज से कहा कि उन्होंने लॉ की डिग्री ली है. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों जगह उनका रजिस्ट्रेशन भी है. तब जज शिवपाल सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी डिग्री दिखानी चाहिए. उन्होंने लालू यादव को सुझाव भी दिया कि आप जेल में बैठे-बैठे कोई दो-तीन महीने वाला कोर्स कर लें जिससे जेल के अन्य कैदियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें