शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में तीन लोगों के खिलाफ एक लड़की को बंधक बनाकर कथित रूप से तीन दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से आज यहां बताया कि पुवायां क्षेत्र के एक गांव में पिछली 31 दिसंबर की रात को राजीव, गुड्डू और राहुल एक घर में घुस गये और घर में मौजूद 19 वर्षीय युवती को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर लखीमपुर खीरी जिले में एक खेत में बने घर में ले गये.
उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। युवती किसी तरह वहां से निकल कर अपने घर लौटी और परिजन को सारी बात बतायी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कल तीनों आरोपियों के विरद्ध मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें-
कैबिनेट बैठक : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के गठन को हरी झंडी