10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा पार्षद के उर्दू में शपथ लेने पर अड़ने से हंगामा

अलीगढ : उत्तर प्रदेश में अलीगढ नगर निगम के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी, जब बसपा पार्षद मुशर्फ हुसैन उर्दू में शपथ लेने पर अड़ गये. हुसैन की कल कथित तौर पर पिटाई हो गयी. इससे पहले कि हालात बिगड़ते, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने […]

अलीगढ : उत्तर प्रदेश में अलीगढ नगर निगम के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी, जब बसपा पार्षद मुशर्फ हुसैन उर्दू में शपथ लेने पर अड़ गये. हुसैन की कल कथित तौर पर पिटाई हो गयी. इससे पहले कि हालात बिगड़ते, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.

हुसैन ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें मारने की साजिश की गयी थी और अगर कुछ अधिकारी हस्तक्षेप नहीं करते तो उनकी जान चली जाती. कुछ असामाजिक तत्वों ने महापौर की कार पर पत्थर फेंके लेकिन वह सुरक्षित निकल गये.

अलीगढ़ के नये महापौर मोहम्मद फुरकान ने कल की घटना पर नाराजगी का इजहार किया. उन्होंने आज कहा, मैं नहीं समझता कि भाषा, जाति एवं धर्म के आधार पर अनावश्यक विवाद पैदा कर सरकार के विकास के एजेंडा को पटरी से उतारना उचित है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के सीट हारने से उपजे गुस्से को समझते हैं. वह सीट, जिस पर उनका पिछले 20 साल से कब्जा था. मुझे शपथ ग्रहण समारोह में गड़बड़ी की आशंका थी, इसलिए मैंने बसपा के सदस्यों से हिन्दी में शपथ लेने एवं विवाद से बचने की सलाह दी थी. मेरी सलाह के बावजूद हमारे पार्षदों ने उर्दू में शपथ लेना तय किया. ये हालांकि उनका संवैधानिक अधिकार है और उन्होंने अगर ऐसा किया तो इसमें भड़कने की कोई वजह नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार विकास के एजेंडे पर सत्ता में आयी. मैं उन्हें आश्वसत करता हूं कि मैं अलीगढ़ को स्मार्टसिटी बनाने के उनके प्रयासों में पूरा सहयोग करूंगा. वंदे मातरम गाये जाने के दौरान बसपा सदस्यों के सम्मान नहीं प्रदर्शित करने को लेकर कुछ भाजपा सदस्यों के आरोप पर फुरकान ने कहा कि पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करायी गयी है और संभवत: दो तीन लोगों को छोड़ दें तो हाल में मौजूद बसपा सदस्यों ने इस मौके पर पूरा सम्मान प्रदर्शित किया है.

संपर्क करने पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि इस समय वह टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि अभी तक किसी व्यक्ति या समूह ने पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी है. हालांकि वंदे मातरम गाये जाने के दौरान हुए विवाद में कोई तथ्य नहीं है क्योंकि 99 फीसदी दर्शक उस समय खड़े थे, जब गीत गाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उस पर संज्ञान लेने के लिए महापौर को पूरा अधिकार है. इस समय जिला प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप का कोई औचित्य नहीं है.

इस बीच कुछ भाजपा सदस्यों ने मांग की है कि हिंदी भाषा के प्रति अपमान प्रदर्शित करने के लिए बसपा सदस्य के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.

ये भी पढ़ें…भाजपा सांसदनेदी ट्रेनी IAS को धमकी, कहा- जीना मुश्किल कर दूंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें