11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में जनसभाएं करेंगे अखिलेश, 4 दिसंबर को जामनगर में होगी पहली चुनावी सभा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चार दिन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज बताया कि अखिलेश आगामी चार से सात दिसंबर तक गुजरात में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चार दिन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज बताया कि अखिलेश आगामी चार से सात दिसंबर तक गुजरात में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली चुनावी सभा 4 दिसंबर को जामनगर में होगी.

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश भाजपा की सांप्रदायिक और विघटनकारी राजनीति के विरुद्ध धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को बल देने के लिए गुजरात की जनता का आह्वान करेंगे. वह भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे और बतायेंगे कि भाजपा किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक और विकास विरोधी है. उसने उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सपा सरकार की सभी जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया है.

चौधरी ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात में अपना स्टार प्रचारक बनाया है. योगी अपना काम-काज छोड़कर जनता को गुमराह करने गुजरात पहुंचगये हैं. उन्होंने कहा है कि गुजरात की जनता को इस बात से भी सतर्क रहना होगा कि भाजपा सपा पर तो परिवार वाद का झूठा आरोप लगाती है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी के स्वागत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलक पांवडे बिछाते दिखाई देते हैं. यह विरोधाभास की अजीब स्थिति है.

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें