undefined
जालौन: उत्तर प्रदेश से ऐसी खबर आयी है जिसने सबको चौंका दिया है. ‘जी हां ‘ सूबे के जालौन जिला जेल के अधीक्षक ने कारागार परिसर में साज-सज्जा के लिये लगाये गये पेड़-पौधो को चरने को लेकर दो घोड़ों और दो गधों को तीन दिन तक जेल में बंद रखा.
उनके मालिक के आने पर सोमवार शाम उन्हें छोड़ दिया गया. जेल अधीक्षक तुलसी राम शर्मा ने दावा किया कि जेल के सौंदर्यीकरण के लिये कई तरह के पेड-पौधे परिसर में लगाये गये हैं. लेकिन इन घोडों और गधों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया, तो मैंने इन्हें जेल में बंद कर दिया.
पशुओं के मालिक कमलेश ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम छोड़ा गया.