13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निकाय चुनावों की दौड़ से बाहर हो चुकी सपा, बसपा और कांग्रेस : योगी

फर्रुखाबाद/फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस राज्य के नगरीय निकाय चुनावों की दौड़ से बाहर हो गयी हैं. अब प्रदेश में जातिवाद के बजाय विकास की राजनीति होगी. योगी नेफर्रुखाबाद और फिरोजाबाद में आयोजित जनसभाओं में कहा कि भाजपा की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है […]

फर्रुखाबाद/फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस राज्य के नगरीय निकाय चुनावों की दौड़ से बाहर हो गयी हैं. अब प्रदेश में जातिवाद के बजाय विकास की राजनीति होगी. योगी नेफर्रुखाबाद और फिरोजाबाद में आयोजित जनसभाओं में कहा कि भाजपा की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस अब निकाय चुनावों की दौड़ से बाहर हो गयी हैं. अब प्रदेश में जातिवाद की राजनीति पर विराम लगेगा और विकास की सियासत होगी.

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने विकास की कार्ययोजना बना ली है. प्रदेश के 13 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की तैयारी है. केंद्र सरकार के धन का सही इस्तेमाल करने के लिये राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. नगर पालिका क्षेत्र के विकास में पैसे की कमी नहीं होने दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में राज्य में गुंडाराज कायम था और भाजपा की सरकार बनते ही कानून का राज स्थापित हुआ है. अवैध धंधों पर रोक लगी है और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ी है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश और देश की भाजपा सरकार विकास करना चाहती है. अगर 653 नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आते हैं तो दीपावली पर जैसे अयोध्या जगमगाया है वैसे ही प्रदेश जगमगायेगा.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जों के 1 लाख 53 हजार मामले दर्ज हुए हैं जिसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर उसमें होने वाला खर्च भी भू-माफियाओं से वसूला जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सभी निकायों में जीतकर आयेगी तभी एक अच्छा बोर्ड बनेगा और सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध कराकर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी.

योगी ने फिरोजाबाद में कांच उद्योग को बढ़ावा देने का जिक्र करते हुए कहा कि यहां का कारोबार दुनिया के विभिन्न बाजारों में 2000 करोड़ रुपये के उत्पाद का निर्यात करता है. सरकार ने नयी नीति के तहत इस क्षेत्र के विकास का रास्ता अपनाया है. अब लखनऊ में भी फिरोजाबाद कांच उद्योग का शोरुम बनेगा जिससे कांच उद्योग को देश के सामने प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी. उन्होंने फिरोजाबाद के कांच उद्योग से जुड़े श्रमिकों को जीवन बीमा की उत्तम व्यवस्था, एक्सप्रेस हाईवे पर शोरुम और नगर में जमीन उपलब्ध होते ही ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करने का वायदा किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने फिरोजाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने जिले में पार्टी के मेयर और चेयरमैन प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel