15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा निर्धारित मानक की अनदेखी करके एवं क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा निर्धारित मानक की अनदेखी करके एवं क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइण्ड दुर्गेश कुमार मिश्रा को कल लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया. मिश्रा मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि गत 25 अगस्त को यूआईडीएआई के उप निदेशक रुपेश शर्मा ने बायोमिट्रिक मानक की अनदेखी करके तथा क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले अज्ञात गिरोह के विरुद्ध लखनऊ के साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. एसटीएफ ने इस मामले में पिछली नौ सितम्बर को गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर बडी संख्या में उपकरणाअभिलेख बरामद किये थे. उन अभियुक्तों से पूछताछ पर इस अवैध धन्धे से जुडे अन्य लोगों के साथ गिरोह के मास्टर माइण्ड के रुप में दुर्गेश कुमार मिश्रा का नाम सामने आया था.

गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध ढंग से आधार कार्ड बनाने के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण नयी सूचनाएं मिली है. उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
नोएडा : 14 वर्षीय बच्चे के साथ तीन लोगों ने किया कुकर्म

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel