महाराजगंज : गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी के महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी यहां पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुये हैं और सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक रंजीत सिंह ने आज बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा पर लगी सभी चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि हनीप्रीत भारत-नेपाल सीमा के जरिये देश से बाहर ना जाने पाये. उन्होंने बताया, एसएसबी के जवानों से कहा गया है कि सीमा पार जाने वालों की पहचान सुनिश्चित की जाये. इसके अलावा सादे कपड़ों में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गयी है तथा सीमा पार जाने वाले हर वाहन की गहन जांच पड़ताल की जा रही है.
महाराजगंज के सोनौली सीमा पर हनीप्रीत के पोस्टर भी लगाये गये हैं तथा जनता से इस संबंध में कोई जानकारी होने पर तुरंत सूचित करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा से लगे अन्य जिलों लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, और बहराईच में सुरक्षा बलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सिनेमा हॉल, होटल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन जैसी जगहों पर भी गश्त बढ़ा दी गयी है.
सिंह ने कहा कि हम कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर जरुरी कदम उठा रहे हैं. हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख राम रहीम की गोद ली गयी बेटी हनीप्रीत तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ पहले ही लुक आऊट नोटिस जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें… डेरा हिंसा: हरियाणा पुलिस की वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है हनीप्रीत इन्सां