10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुलायम बुलाये तो भी सपा में नहीं जाऊंगा : अमर सिंह

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) सेदूसरीबार निष्कासन होने के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुएअब मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव खुद भी अगरउन्हें सपा में फिर से शामिल होने के लिए बुलायेंगे तब भी वह […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) सेदूसरीबार निष्कासन होने के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुएअब मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव खुद भी अगरउन्हें सपा में फिर से शामिल होने के लिए बुलायेंगे तब भी वह नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने उन्हें दो बार पीछे का रास्ता दिखाया है.

लखनऊकेगोमतीनगर स्थितिएक थियेटर में मंगलवार को पत्रकारोंसेबातचीत के दौरानराज्यसभा सांसदअमरसिंहने यह बातें कहीं. अमरसिंहने कहा कि समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद में किसी भी धड़े से मेरा कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सपा में न हैं और न कभी जायेंगे. सपा में चल रहे अंतर्कलह को लेकर कियेगये सवालकेजवाब में अमर सिंह ने कहा, जब मैं पार्टी में था, तो सारा दोष अंकल पर ही लगता था. उन्होंने कहा कि अब न नायक हूं और न ही खलनायक हूं.

अमर सिंह ने आगे कहा, मुलायम सिंह ने मुझे दो बार पीछे का रास्ता दिखाया. उस दौरान नेताजी ने ही मुझसे कहा था कि पीछे के दरवाजे से आना. कहीं आजम, अखिलेश या रामगोपाल देख न लें. उल्‍लेखनीय है कि अखिलेश यादव द्वारा पार्टी की कमान संभालने के बाद इस साल जनवरी में अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया. इससे पहले उन्हें 2010 में पार्टी से निकाला गया था.

ये भी पढ़ें… BJP ने रची थी मेरी हत्या की साजिश : मायावती

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel