27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी व आरएसएस के लोग बसपा को ही मानते हैं असल खतरा : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि बसपा का मिशनरी मूवमेन्ट खासकर उत्तर प्रदेश में पहले की तरह ही काफी मजबूती से जड पकड़े हुए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी एण्ड कम्पनी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग केवल लोगों को गुमराह करने के लिये अनेकों प्रकार की अफवाहें फैलाने […]

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि बसपा का मिशनरी मूवमेन्ट खासकर उत्तर प्रदेश में पहले की तरह ही काफी मजबूती से जड पकड़े हुए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी एण्ड कम्पनी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग केवल लोगों को गुमराह करने के लिये अनेकों प्रकार की अफवाहें फैलाने का काम करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले चुनावों के साथ-साथ अपने जातिवादी, साम्प्रदायिक व हिंसक राजनीतिक एजेण्डे को लागू करने में आजकल सरकारी धन, सुविधा व शक्ति का भी खुलकर उपयोग कर रहा है और इस क्रम में खासकर बसपा को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है.

राष्ट्रपति चुनाव 2017 : डाॅ राम नाथ कोविंद और मीरा कुमार का मायावती कनेक्शन

बसपा सुप्रीमो ने आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि हर स्तर पर लोग पार्टी के मूवमेन्ट के साथ काफी मजबूती से खडे हैं और नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेन्ट को आगे बढाने के साथ-साथ डा. भीमराव अम्बेडकर के ब्रह्म वाक्य ‘ ‘सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके अपना उद्धार स्वयं करने ‘ ‘ के प्रति तन, मन, धन से काम करते रहने के लिये कृत संकल्पित व लालायित भी हैं. इनके इस जोश व जज्बे में रत्ती भर भी कमी नहीं आई है.

2019 में बीजेपी का खेल खत्म करने के लिए दिग्गजों को मैनेज करने में जुटे लालू

मायावती ने कहा कि बसपा का मिशनरी मूवमेन्ट खासकर उत्तर प्रदेश में पहले की तरह ही काफी मजबूती से जड पकडे हुये है और भाजपा एण्ड कम्पनी व आरएसएस. के लोग केवल लोगों को गुमराह करने के लिये अनेकों प्रकार की गलतअफवाहें फैलाने का काम करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी एण्ड कम्पनी व आरएसएस आदि के लोग बसपा को ही असल खतरा व चैलेन्ज मानते हैं, जैसा कि वे पहले डा. अम्बेडकर को अपने रास्ते की रुकावट मानते थे और ऐसे घोर जातिवादी तत्वों के केंद्र व राज्यों की सत्ता में आ जाने पर देश की आम जनता को भी यह स्पष्ट होता जा रहा है कि इनकी नीति व कार्यक्रम देश व समाज को जोडने वाले नहीं बल्कि देश को तोडने वाले हैं. इसी का परिणाम है कि आज पूरे देश में लक्ष्य करके जातिवादी व साम्प्रदायिक हिंसा, तनाव व हत्याओं का एक खतरनाक वातावरण हर तरफ पैदा कर दिया गया है.

बोलीं मायावती- सीएम योगी का दलितों के साथ भोज, एक सियासी नौटकीं

मायावती ने कहा कि देश भर में ऐसा गंभीर आशंका, भय व आपसी भेदभाव एवं नफरत का माहौल इतने लम्बे समय तक कभी भी देखने को नहीं मिला. ऐसे में जबकि देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान, अन्य मेहनतकश व बेरोजगार लोगों का जीवन बेहाल, अत्यन्त कष्टदायक व पीडादायी बना हुआ है , भाजपा सरकार अपनी इस प्रकार की घोर विफलताओं पर पर्दा डालने तथा लोगों की आँखों में धूल झोंकने के लिये गोरक्षा, आतंकवाद, कश्मीर, सीमा पर तनाव, अपरिपक्व तरीके से नोटबंदी व अब बिना पूरी तैयारी के ही जी.एस.टी. जैसी जटिल नयी कर व्यवस्था आदि के मामलों को देशभक्ति व नये भारत के निर्माण आदि के स्लोगन का सहारा लेने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी अब तक के अपने कार्यकाल में जनहित व विकास एवं अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में बुरी तरह से विफल साबित होती हुई नजर आ रही है. हर तरफ असुरक्षा के माहौल के साथ-साथ प्रदेश में सडक, पानी, बिजली, अस्पताल, शिक्षा आदि की आवश्यक सेवाओं का भी बुरा हाल है और यह सब तब है जब केंद्र व प्रदेश दोनों ही जगह भाजपा की ऐसी सरकारें हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लगभग 22 करोड लोगों से काफी बडे-बडे वायदे किये हुये हैं और ऐसे हसीन व रंगीन सपने दिखाये हैं कि लोग बडी आसानी से इनके बहकावे में भी आ गये. केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार की तरह ही प्रदेश की योगी सरकार भी छलावे और दिखावे की सरकार साबित हो रही है क्योंकि इनकी सरकारों में आमजनता काकाफी ज्यादा बुरा हाल व जीवन त्रस्त है तथा लोगों की समस्यायें लगातार बढती ही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें