9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर कब से बनेगा? दो तारीखों में से किसी पर पीएम मोदी लेंगे अंतिम फैसला

अयोध्या : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में हुई. बैठक में शामिल होने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में मौजूद रहे.

अयोध्या : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में हुई. बैठक में शामिल होने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में मौजूद रहे. बैठक के बाद कामेश्वर चौपाल ने बताया कि तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री को भेजी गयी हैं. जिस तिथि को वह उपस्थित होंगे, उस दिन मंदिर निर्माण की नींव रखी जायेगी.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक करीब एक घंटे तक चली. बैठक के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि मानसून के बाद स्थिति सामान्य होने पर मंदिर निर्माण के लिए वित्तीय सहायता की कवायद शुरू की जायेगी. इसके लिए देश के चार लाख इलाकों के करीब 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जायेगा.

साथ ही उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद, धन एकत्र कर मंदिर निर्माण के लिए सभी ड्राइंग पूरे होने के बाद उम्मीद है कि तीन-साढ़े तीन वर्षों के अंदर मंदिर का निर्माण पूरा किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि लार्सन एंड ट्रूब्रो मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने एकत्र कर रहा है. मंदिर की नींव का निर्माण मिट्टी की ताकत के आधार पर 60 मीटर नीचे किया जायेगा. नींव रखने का काम ड्राइंग के आधार पर शुरू होगा.

वहीं, राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि ”हमने राम मंदिर की नींव रखने की तारीख के रूप में तीन अगस्त या पांच अगस्त को चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो तारीखें भेजी हैं. जिस दिन वह फिट होंगे, उस दिन से मंदिर निर्माण शुरू होगा.

मालूम हो कि राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना है. मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष के आधिकारिक प्रवक्ता महंत कमल नयन दास के मुताबिक, ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया था. उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी थे.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें