32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर में एक बार फिर कपड़ा बाजार में लगी आग, दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने पाया काबू

कानपुर में सोमवार को एक बार फिर से कपड़ा बाजार में आग लग गई.आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

कानपुर: कानपुर में सोमवार को एक बार फिर से कपड़ा बाजार में आग लग गई.आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.राहगीरों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम और दुकान के मालिक को दी.मौके पर पहुची दमकल की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गुमटी नम्बर 5 के रहने वाले गुलशन कुमार की नौघड़ा कपड़ा बाजार में सागर वस्त्रालय के नाम से दुकान व गोदाम है.सोमवार को उनके कपड़े की दुकान और ऊपरी मंजिल स्थित गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई.जिससे वहां रखा माल जलकर राख हो गया.आग की लपटों ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया था.क्षेत्रीय लोगो धुंआ उठता देखकर गोदाम मालिक और कंट्रोल रूम को सूचना दी.

शार्ट सर्किट से लगी आग

बताते चले कि गुलशन कुमार की घटनास्थल वाले भवन के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी दुकान और ऊपरी दो मंजिलों पर गोदाम है.सोमवार को गोदाम के ग्राउंड फ्लोर में स्विचबोर्ड में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते लपटों ने ग्राउंड फ्लोर को चपेट में ले लिया.आग की लपटें ऊपरी दोनों मंजिलों तक पहुंच गई.लोगों ने लपटें और धुआं निकलता देखकर कंट्रोल रूम और गोदाम मालिक को सूचना दी तो उन्होंने खुद के लखनऊ में होने की जानकारी दी. जिस पर एसीपी कलक्टरगंज टीबी सिंह, बादशाहीनाका थाने के फोर्स और लाटूशरोड, अनवरगंज, मीरपुर, फजलगंज समेत अन्य फायर स्टेशनों ने करीब छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची.

शटर तोड़कर आग पर पाया काबू
Undefined
कानपुर में एक बार फिर कपड़ा बाजार में लगी आग, दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने पाया काबू 2

बता दें कि दुकान मालिक के कानपुर में न होने के कारण चाबियां नही मिल पाईं तो दमकल के जवानों ने शटर को तोड़ा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. आसपास के मकानों की छत से चढ़कर दमकल जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.वहीं आग प्रभावित बिल्डिंग में फंसी चार महिलाओं को दमकल कर्मियों ने सकुशल निकाला.फायर स्टेशन प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान में आग लगी थी.बिल्डिंग में पांच सिलिंडर रखे थे, सभी को बाहर निकाल कर आग पर काबू पा लिया गया.

महिलाओं को बचाने के लिए सिंघम बना दरोगा

कानपुर में एक दरोगा लोगों को आग से बचाने के लिए सिंघम बन गया. उसने अपनी जान खतरे में डालकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की जान बचाई.इस दौरान दरोगा की दिलेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह सिंघम स्‍टाइल में तीसरी मंजिल के छज्जे पर लटक कर अपने जूते की हील से मकान की खिड़कियों के शीशे तोड़ रहा है.मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर तीन महिलाओं समेत 4 लोग फंसे हुए थे.आग की जानकारी पर बादशाहीनाका पुलिस सबसे पहले पहुंची थी. दिलेरी दिखाने वाले दरोगा को जैसे लोगों के फंसे होने की जानकारी हुई वह ऐक्‍शन में आ गए. जान हथेली पर लेकर मकान की दीवाल पर चढ़े और वेंटिलेशन के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.दरोगा का नाम अंकित कुमार खटाना है. फिलहाल वह लोहा मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज हैं.

रिपोर्ट:आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें