23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP News: होली पर खूब बिकी गुजिया और रंग गुलाल, 50 करोड़ का बिका खोया, कानपुर में हुआ 250 करोड़ का कारोबार

कानपुर के हटिया स्थित खोया बाजार मंडी सबसे बड़ी है. यहां से कई जिलों को खोया भेजा जाता है. व्यापारी संगठन के अनुमान के मुताबिक इस साल होली पर कारोबार बढ़ा है. जिसमें करीब 50 करोड़ रुपए के आसपास का खोया बाजार का कारोबार किया गया है.

कानपुर. होली के त्योहार पर अबकी बार बाजारों में खूब रौनक रही. होली के त्योहार पर इस्तेमाल होने वाली चीजों की बिक्री इतनी हुई कि रिकॉर्ड टूट गए. शहर के मुख्य बाजारों और उनके संगठनों के आंकड़ों के मुताबिक अबकी बार करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है. जिनमें रंग, गुलाल, चिप्स पापड़, पिचकारी, गुझिया और खोया-मावा की लोगों ने खरीदारी की है.

50 करोड़ का बिका खोया

कानपुर के हटिया स्थित खोया बाजार मंडी सबसे बड़ी है. यहां से कई जिलों को खोया भेजा जाता है. यहां के व्यापारी शैलेश नारायण बताते है कि यहां से खोया शहर के अलग-अलग जगहों पर भी जाता है. एक अनुमान के मुताबिक इस साल होली पर कारोबार बढ़ा है. जिसमें करीब 50 करोड़ रुपए के आसपास का खोया बाजार का कारोबार किया गया है. वहीं बाजारों में गुझिया में इस बार अलग-अलग वैराइटी, जिनमें चंद्रकला, चॉकलेट की डिमांड काफी देखने को मिली इनकी खूब बिक्री भी हुई है. एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन 110 करोड़ों रुपए की गुझियों का कारोबार शहर में हुआ है.

Also Read: कानपुर में होली के दिन हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 28 लोगों की हालत गंभीर
50 करोड़ का बिका रंग गुलाल, 35 करोड़ के चिप्स पापड़

इस बार होली के मौके पर लोगों ने जमकर पिचकारी, रंग और चश्मे की खरीददारी की है. इस बार हटिया बाजार से रंग और गुलाल करीब 2000 हजार टन बिका है. यहां के व्यापारी बताते है कि तकरीबन 40 करोड़ का कारोबार होली के मौके पर हुआ है.वहीं चिप्स पापड़ और नमकीन की बिक्री भी जमकर हुई. शहर के गोविंदनगर ,शास्त्रीनगर, पांडूनगर, सीसामऊ, पीरोड ,गुमटी नंबर 5 बाजारों जिसमें इस साल नई -नई वैराइटी बाजार में दिखाई दी. उत्तर प्रदेश नमकीन निर्माता संघ के अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी का कहना है कि अबकी दफा होली पर करीब 35 करोड़ की बिक्री का अनुमान है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें