Kanpur Crime News: कानपुर पुलिस ने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से मोबाइल लूट कर फरार होने वाले युवकों को धर दबोचा है. पकड़े गए 5 युवक अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने और जेब खर्च के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे. लूट करने के बाद फोन को औने-पौने दाम में बेच देते थे. घटना के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं. लुटेरों के पास से 9 मोबाइल और तमंचा भी मिला है. पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार के इनाम देने की घोषणा की है.
एसओजी और पनकी पुलिस ने किया खुलासा
कानपुर जनपद की पनकी पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस की मदद से 5 मोबाइल लुटरों को पकड़ा है. इनके पास से 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पकड़े गए युवक पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पनकी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने एलआईजी सी ब्लॉक, पनकी निवासी अभय यादव, नौरैयाखेड़ा निवासी संदीप कुमार गौतम, सुमित कुमार, कच्ची मड़ैया निवासी बंशी उर्फ भूपेन्द्र बंसल, बरगदियापुरवा निवासी शिवा सरोज को पकड़ा है.
19-20 साल के लुटेरों पर 25 हजार का इनाम
पकड़े गए युवकों में अभय की उम्र 20 वर्ष है और वह अभी पढ़ रहा है. उसके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं. वहीं 19 वर्षीय संदीप सिलाई और मशीन रिपेयरिंग का काम करता है. उसके पिता ऑटो रिपेयरिंग का काम करते हैं. इनका साथी सुमित 20 साल का है. वह प्लास्टिक कारखाना में काम करता है. वहीं 18 वर्षीय बंशी लोहे की फंटी का काम करता है. पिता भी ई-रिक्शा चलाते हैं. शिवा सरोज लेदर बैग व पर्स की सिलाई का काम करता है. उसके पिता पेंटिंग का काम करते हैं. पकड़े गए युवकों पर कानपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
पहले भी गर्लफ्रेंड के शौक के कारण पकड़े जा चुके हैं युवक
इससे पहले भी कानपुर में गर्ल फ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में सचेंडी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने पांच ऐसे शातिर लुटेरों को धर दबोचा था. इनके कब्जे से भी 12 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिलें और तमंचा बरामद हुआ था. पकड़े गए लुटेरों ने सचेंडी, कल्यानपुर, पनकी और बिठूर समेत करीब 15-20 थानों के क्षेत्र में लूट पाट की थी. इन युवकों ने भी पूछताछ के दौरान अपने शौक पूरा करने और महिला मित्रों को घुमाने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कही थी.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी