23.1 C
Ranchi
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर से इतना हुआ प्रभावित कि यूपी के इस शख्स ने बेटे का नाम रख दिया ‘सिंदूर’, बताई दिल की बात

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सराहना पूरा भारत कर रहा है. पूरा देश सेना के साहस और वीरता को अपने तरीके से सम्मानित कर रहा है. इसी कड़ी में यूपी के एक दंपति ने अपने बेटे का नाम 'सिंदूर' रख दिया है. कई और लोगों ने भी अपने नवजात का नाम 'सिंदूर' रखा है.

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया. सेना की इस कार्रवाई से यूपी के अयोध्या में रहने वाले एक दंपति ने अपने नवजात बेटे का नाम ही ‘सिंदूर’ रख दिया है. अयोध्या के छावनी थाना क्षेत्र में स्थित पलिया शाहबादी गांव की निवासी सोनी कनौजिया ने सात मई को एक बेटे को जन्म दिया. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी से प्रेरित होकर सोनी और उसके पति राहुल कनौजिया ने अपने बेटे का नाम ‘सिंदूर’ रखने का फैसला किया.

‘सिंदूर’ नाम रखने के पीछे की वजह

राहुल ने बताया कि अपने बेटे का नाम ‘सिंदूर’ रखने की प्रेरणा उसे भारतीय सेना की जांबाजी भरे कारनामे से मिली. उन्होंने कहा “‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारे जवानों के दिखाए गए साहस से मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की शहादत का बदला लिया है. उस बलिदान के सम्मान में हमने अपने बेटे का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर सैनिक बने और देश की सेवा करे.

अन्य लोगों ने भी अपने बेटा-बेटी का नाम रखा है सिंदूर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई लोगों ने भारतीय सेना के साहस के प्रभावित होकर कई लोगों ने अपने नवजात बेटे-बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रख रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में नवजात बच्चों के नाम सिंदूर रखे जाने का चलन देखा गया है. इसी को लेकर यूपी के कुशीनगर की रहने वाली अर्चना शाही ने कहा “‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक नाम नहीं है. यह एक भावना है. अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखना हमारी सेना की बहादुरी और उन लोगों की याद को सम्मानित करने का हमारा तरीका है जिन्हें हमने खो दिया है.” पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पिछली सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से शुरू किए गए अभियान में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel