28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोरखपुर में बन रहा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, टेबल टेनिस से लेकर शूटिंग तक के गेम विकसित होंगे, जानें GDA का प्लान

स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कई तरह के खेलों के लिए खास सुविधाएं होंगी. गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कॉलोनी में करीब 4 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाएगा.

गोरखपुर: खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) 2 एकड़ में एक मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कराने जा रहा है. स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कई तरह के खेलों के लिए खास सुविधाएं होंगी. गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कॉलोनी में करीब 4 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाएगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही इसका टेंडर भी निकालेगा. इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टेबल टेनिस, बैडमिंटन ,कुश्ती , वॉलीबॉल, तैराकी , बास्केटबॉल ,फुटबॉल ,एथलेटिक्स,शूटिंग सहित कई खेलों की सुविधा होगी.

2 एकड़ जमीन पर विकसित होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

जीडीए इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत कर चुका है. सीएम ने जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था, प्रशासन की ओर से 2 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. यहां पर खिलाड़ियों को तलवारबाजी का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. खिलाड़ियों को एथलेटिक्स के अंतर्गत गोला फेंक , लंबी कूद, ऊंची कूद के प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी. हाल में जिम, वेटलिफ्टिंग, जुड़ो सहित कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. क्रिकेट के प्रशिक्षण के लिए नेट भी उपलब्ध होगा.

खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा : जीडीए वीसी

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के निकट मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा. यहां पर खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलो के अभ्यास के लिए सुविधा दी जाएगी. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राइफल ,पिस्टल शूटिंग रेंज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.जिससे यहां के खिलाड़ियों को इसके प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. बता दें कि शहर में बहुत कम स्थानों पर शूटिंग रेंज उपलब्ध है. कुछ निजी क्षेत्र की शूटिंग रेंज प्रतियोगिता कराने के लिए रजही जाना पड़ता है.

जिला प्रशासन से अन्य स्थानों पर भी जमीन मांगी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने जिला प्रशासन से अन्य स्थानों पर जमीन की मांग की है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई और स्पोर्ट्स क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान की जाएगी खेलकूद से जुड़े लोगों को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी. लॉन टेनिस के अभ्यास की सुविधा गोरखपुर में केवल गोरखपुर क्लब में उपलब्ध है यहां सामान्य खिलाड़ी नहीं जा पाते हैं . रीजनल स्टेडियम और वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में भी इसके की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें