Corona Case in UP: देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में कोविड के मरीजों की पुष्टि हुई है. दरअसल, यूपी के गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि की गई कि संक्रमितों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
अस्पताल में इलाज जारी
गाजियाबाद में पहला मामला बृज विहार की रहने वाली एक 18 वर्षीय छात्रा में पाया गया. यह छात्रा दिल्ली में रहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर ही है. 18 मई को छात्रा को खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या हुई, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची. इस दौरान डॉक्टर के सलाह पर जांच कराने पर वह कोविड पॉजिटिव निकली. फिलहाल, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- इंसानों को खाया, भेजे का पिया सूप, नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्र कैद
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान कृत्रिम देश… 75 साल बहुत जी लिया, अयोध्या में जमकर बरसे सीएम योगी

बुजुर्ग दंपत्ति में मिला संक्रमण
दूसरा मामला वसुंधरा निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति का है, जो हाल ही में 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे. 71 वर्षीय पति और 64 वर्षीय पत्नी दोनों में लक्षण दिखाई देने पर जांच कराई गई, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए. दोनों का इलाज फिलहाल घर पर ही किया जा रहा है. चौथा मामला वैशाली की 37 वर्षीय महिला का है, जिसे पिछले चार से पांच दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी. डॉक्टर की सलाह पर जांच में वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
डॉक्टर ने लोगों से की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है. केवल एक मरीज को एहतियातन अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 27 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर, देखें लिस्ट