28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घास काटने निकले तीन किशोर घूमने पहुंच गए बरेली , भूखे रहे- सड़क पर गुजारी रात, पूरी फिल्मी है लौटने की स्टोरी

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ तीन किशोरों के लापता होने की खबर से बरेली पुलिस में हडकंप मच गया.

बरेली: हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ तीन किशोरों के लापता होने की खबर से बरेली पुलिस में हडकंप मच गया.पुलिस उनकी खोज में शहर की तरफ बढ़ रही थी और घूमने के लिए एक साइकिल से ही शहर पहुंचे किशोर भूख लगने पर गांव की ओर लौट रहे थे. रास्ते में पुलिस ने उनको अपनी सुरक्षा में ले लिया. बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 24 घंटे तक पूरा मामला किसी हिन्दी फिल्म की तरह घटता रहा.

गांव के पास नहर में फब्बारा देखने के बाद शहर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के बरेली हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चेना मुरारपुर गांव निवासी तीन छात्र घर से शुक्रवार सुबह घास काटने निकले थे.मगर, यह तीनों छात्र रात तक घर नहीं लौटे.छात्रों के लापता होने की अफवाह से परिवार और गांव में हड़कंप मच गया.बच्चों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.इसके बाद पुलिस के साथ परिजन बच्चों की तलाश में जुट गए.यह बच्चे घर से घास काटने आए थे.मगर,गांव के पास नहर में फब्बारा देखने के बाद शहर आ गए.परिजन डांटेंगे, इसलिए सैटेलाइट बस स्टैंड के पास रात को पन्नी बिछाकर रोड के किनारे सो गए. भूख की बेचैनी के कारण शनिवार दोपहर बाद घर लौटने का फैसला लिया.

मुरारपुर गांव के रहने वाले हैं किशोर

किशोर साइकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान गांव के रास्ते के पास पुलिस मिल गई. हाफिजगंज थाना पुलिस ने तीनों छात्रों को कब्जे में ले लिया.पुलिस ने देर शाम बच्चों के परिजनों को थाने बुला लिया. इस मामले में हाफिजगंज थाना इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मल्लपुर गांव के जंगल में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चेना मुरारपुर गांव निवासी हिमांशु यादव (14 वर्ष), अर्जुन राम (12 वर्ष), और सुरेंद्र यादव (13 वर्ष) शुक्रवार को जंगल में घास काटने की बात कह कर एक साथ साइकिल पर निकले थे. हिमांशु घास काटने के लिए पहली बार गया था.इनके पास कोई भी मोबाइल फोन नहीं था.यह तीनों शाम तक जब घर वापस नहीं लौटे,तो घर के लोग उन्हें तलाशने मे जुट गए.मगर,उनका कुछ पता नहीं चला. काफी देर तक तलाशने के बाद जब उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली.इसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की.

एक ही साइकिल से तीनों बरेली पहुंच गए

शनिवार दोपहर तक तीनों बच्चों का कोई भी पता नहीं चला.पुलिस, और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे.इसमें हिमांशु कक्षा 9, अनुज राम कक्षा 6, और सुरेंद्र यादव कक्षा 5 का छात्र है.पुलिस ने उनके जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.इसके बाद तीनों बच्चे एक ही साइकिल पर जाते हुए दिखाई दे रहे थे.मगर, शनिवार दोपहर साइकिल से गांव की तरफ लौट रहे थे.उनसे पुलिस ने पूछताछ की.इसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले गई.पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है.

बच्चों के अपहरण की अफवाह

गांव में तीनों छात्रों के लापता होने की जानकारी हुई.इसके बाद तरह तरह की अफवाह शुरू हो गई.किसी ने अपहरण की अफवाह उड़ा दी.इससे इन बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों के परिजन भी परेशान होने लगे.हालांकि, पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया.इसके बाद लोग शांत हुए.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें