17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीलीभीत पुलिस ने मतदान से पहले पकड़ी अवैध शराब, सपा प्रत्याशी के घर भी छापेमारी

यूपी के पीलीभीत में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक डॉक्टर के पास से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक कार में भी शराब मिली है. इनके खिलाफ मुकदमा लिखने की कवायद चल रही है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 23 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने सपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र गंगवार के घर पर शराब की तलाश में छापेमारी की, लेकिन उनके घर से कुछ नहीं मिला. इसके बाद एक अन्य डॉक्टर के घर छापा मारा. यहां से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. इसके साथ ही एक कार में भी शराब मिली है. इनके खिलाफ मुकदमा लिखने की कवायद चल रही है.

पीलीभीत की सदर विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, यहां बसपा प्रत्याशी डॉ. शाने अली भी मजबूत हैं. भाजपा ने विधायक संजय गंगवार को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. सपा ने डॉ. शैलेंद्र गंगवार को उतारा है. बुधवार को पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट पर मतदान होगा, लेकिन मतदान से पहले भाजपाइयों की सूचना पर सपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र गंगवार के अस्पताल और आवास पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब होने की सूचना पर छापेमारी की.

Undefined
पीलीभीत पुलिस ने मतदान से पहले पकड़ी अवैध शराब, सपा प्रत्याशी के घर भी छापेमारी 2

स्टैटिक मजिस्ट्रेट, आबकारी और पुलिस की टीम ने घर के बिस्तर से लेकर एक-एक कमरे को तलाशा, लेकिन वहां शराब नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को लौटना पड़ा, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नई बस्ती निवासी डॉ. शेखर के आवास से पांच पेटी अवैध शराब बरामद की है. यह शराब विदेशी बताई जा रही है.

पुलिस का कहना है कि यह शराब सपा प्रत्याशी की है, जो दूसरे डॉक्टर के घर रखवा दी गई थी. यहां से मतदाताओं के बीच बांटी जा रही थी. इस मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद मुकदमा कायम किया जाएगा. सपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार का कहना है कि सत्ता के दबाव में पुलिस ने घर पर छापेमारी की और कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी झूठा फंसाने की साजिश चल रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें