14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंतनीय : बैंकों के बाहर नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन

बलिया : लॉकडाउन का अनुपालन के लिए पुलिस और प्रशासन जिले में पूरी तरह कटिबद्ध दिख रहे हैं. पर प्रतिदिन उनके प्रयास पर बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ पानी फेर दे रही है. लाख प्रयास के बाद भी बैंकों के बाहर भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बैंकों के बाहर ज्यादातर […]

बलिया : लॉकडाउन का अनुपालन के लिए पुलिस और प्रशासन जिले में पूरी तरह कटिबद्ध दिख रहे हैं. पर प्रतिदिन उनके प्रयास पर बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ पानी फेर दे रही है. लाख प्रयास के बाद भी बैंकों के बाहर भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बैंकों के बाहर ज्यादातर उन महिलाओं की भीड़ दिख रही है जिनके जीरो बैलेंस खाते में पांच सौ रूपये सरकार की तरफ से आया है. गुरूवार को भी नगर सहित ग्रामीण इलाकों के बाहर कमोवेश यही स्थिति दिखी. नगर के यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पूर्वांचल बैंक और अन्य बैंकों के बाहर भीड़ अनियंत्रित दिखी. लोग एक दूसरे से सटकर खड़े थे. सभी को अपने पांच सौ रूपये की चिंता थी कोरोना और समाज का तनिक भी ख्याल इन्हें तनिक भी नहीं था. कई लोग हालांकि इस बात की चर्चा करते देखे गए कि कतार लगाने में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए पर उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं था. नगर के मध्य स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने महिलाओं की काफी लंबी कतार दिखी. महिलाएं एक दूसरे से सटकर खड़ी थी और दूसरी कतार में उसी प्रकार खड़ी थी. बैंकों पर तैनात पुलिस कर्मी भी उन्हें दूर-दूर खड़ा कराने के प्रयास नहीं किए. पूरे दिन कमोवेश यही नजारा था.बांसडीह प्रतिनिधि के अनुसार कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश मे लाकडाउन है. वहीं बांसडीह क्षेत्र में बैंकों पर हो रही भारी भीड़ हो रही है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं के बराबर हो रहा है. क्षेत्र के बैंकों जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक ,और पूर्वांचल बैंकों की छोटी छोटी शाखाएं ( कस्ट्मर सर्विस प्वाइंट) खुली हैं. वहां शोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सबसे खराब स्थिति पूर्वांचल बैंकों की है. क्षेत्र के बांसडीह, नरायनपुर,केवरा,व स्टेट बैंक की सी एसपी की शाखाओं पर भारी भीड़ हो रही है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. अगर बात की जाय तो केवरा स्थित सब्जी मंडी, हालपुर दहताल स्थित घोघा बाजार, बांसडीह बड़ी बाजार स्थित किराना की दुकानों पर भी यही स्थिति है. इस बात की जानकारी के लिये प्रत्येक दिन उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद्र व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,नगर निकायों की गाड़ियों पर कोविड 19 के बचाव व शोशल डिस्टेंसिंग के लिये खुद प्रचार कर रहे है फिर भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इनसेट–…काश इसी तरह की हो जाए सभी में समझफोटो–07–सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कर कतार में बैठे लोग——————-एक तरह जहां बैंकों के सामने उमड़ रही भारी भीड़ लॉकडाउन के अनुपालन को चुनौती देती दिख रही हैं वहीं गुरूवार को पूर्वांचल बैंक तिखमपुर के आगे एक ऐसा नजारा दिखा जो सभी के मनों को भा गया. यहां भी लोग पैसा ही लेने आए थे पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह अनुपालन करते हुए धूप में भी बैठ अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. इन लोगों को जब धूप में बैठे अन्य लोगों ने देखा तो सभी ने कहा काश सभी लोग इसी तरह नियम का पालन करते तो देश से कोरोना स्वत: ही भाग जाता.इनसेट–धूप चटक हुई तो चप्पल से लोगों ने लगा ली कतारफोटो–08–अपने अपने स्थान पर कुछ इस कदर लोगों ने रख दी चप्पलें——————तिखमपुर पूर्वांचल बैंक के सामने ही गुरूवार को एक अजीबो-गरीब स्थिति दिखी. धूप चटक हुई तो लोग इससे बचने के लिए अगल-बगल की छांव वाले इलाके में पहुंच गए. परंतु लोगों को इस बात का भय सता रहा था कि कहीं उनके स्थान पर कोई दूसरा आकर खड़ा न हो जाए इसलिए उन्होंने अपने अपने स्थान पर अपनी अपनी चप्पलें रख दी. पहले यह कार्य एक दो लोगों ने किया फिर देखते ही देखते वहां चप्पलों की लंबी कतार लग गयी. जैसे जैसे नंबर आता गया लोग आकर अपना भुगतान लेते गए. सोशल डिस्टेंसिंग का एक नजारा भी काबिले तारीफ था.

नगर के मध्य स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने महिलाओं की काफी लंबी कतार दिखी. महिलाएं एक दूसरे से सटकर खड़ी थी और दूसरी कतार में उसी प्रकार खड़ी थी. बैंकों पर तैनात पुलिस कर्मी भी उन्हें दूर-दूर खड़ा कराने के प्रयास नहीं किए. पूरे दिन कमोवेश यही नजारा था.बांसडीह प्रतिनिधि के अनुसार कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश मे लाकडाउन है. वहीं बांसडीह क्षेत्र में बैंकों पर हो रही भारी भीड़ हो रही है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं के बराबर हो रहा है. क्षेत्र के बैंकों जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक ,और पूर्वांचल बैंकों की छोटी छोटी शाखाएं ( कस्ट्मर सर्विस प्वाइंट) खुली हैं. वहां शोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सबसे खराब स्थिति पूर्वांचल बैंकों की है.

क्षेत्र के बांसडीह, नरायनपुर,केवरा,व स्टेट बैंक की सी एसपी की शाखाओं पर भारी भीड़ हो रही है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. अगर बात की जाय तो केवरा स्थित सब्जी मंडी, हालपुर दहताल स्थित घोघा बाजार, बांसडीह बड़ी बाजार स्थित किराना की दुकानों पर भी यही स्थिति है. इस बात की जानकारी के लिये प्रत्येक दिन उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद्र व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,नगर निकायों की गाड़ियों पर कोविड 19 के बचाव व शोशल डिस्टेंसिंग के लिये खुद प्रचार कर रहे है फिर भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कर कतार में बैठे लोग

एक तरह जहां बैंकों के सामने उमड़ रही भारी भीड़ लॉकडाउन के अनुपालन को चुनौती देती दिख रही हैं वहीं गुरूवार को पूर्वांचल बैंक तिखमपुर के आगे एक ऐसा नजारा दिखा जो सभी के मनों को भा गया. यहां भी लोग पैसा ही लेने आए थे पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह अनुपालन करते हुए धूप में भी बैठ अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. इन लोगों को जब धूप में बैठे अन्य लोगों ने देखा तो सभी ने कहा काश सभी लोग इसी तरह नियम का पालन करते तो देश से कोरोना स्वत: ही भाग जाता.इनसेट–धूप चटक हुई तो चप्पल से लोगों ने लगा ली कतार.

अपने अपने स्थान पर कुछ इस कदर लोगों ने रख दी चप्पलें

तिखमपुर पूर्वांचल बैंक के सामने ही गुरूवार को एक अजीबो-गरीब स्थिति दिखी. धूप चटक हुई तो लोग इससे बचने के लिए अगल-बगल की छांव वाले इलाके में पहुंच गए. परंतु लोगों को इस बात का भय सता रहा था कि कहीं उनके स्थान पर कोई दूसरा आकर खड़ा न हो जाए इसलिए उन्होंने अपने अपने स्थान पर अपनी अपनी चप्पलें रख दी. पहले यह कार्य एक दो लोगों ने किया फिर देखते ही देखते वहां चप्पलों की लंबी कतार लग गयी. जैसे जैसे नंबर आता गया लोग आकर अपना भुगतान लेते गए. सोशल डिस्टेंसिंग का एक नजारा भी काबिले तारीफ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें