33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: राम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज, आया था ईमेल

अयोध्या में राम मंदिर को सोमवार को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें लिखा हुआ था कि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो वरना बम से उड़ा दिया जाएगा जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरे तरह से सतर्क हो चुकी है एवं साइबर थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

अयोध्या के भव्य राम लला मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सोमवार को आए ईमेल में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही सुरक्षा इंतेज़ाम बढ़ाने की हिदायत दी गई थी. धमकी भरा ईमेल आने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया और भव्य राम लला मंदिर की सतर्कता बढ़ा दी गई. हालांकि, सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला था फिर भी मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में धमकी भरा ईमेल आने की जानकारी दी एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि अयोध्या में हर रोज देश भर से तकरीबन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते रहते हैं. पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जाए. इसके लिए अयोध्या पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है.राम लला मंदिर के आसपास के क्षेत्र में पुलिस गस्त भी बढ़ा दी गई है जगह जगह पुलिस बल की भी मौजूदगी है.

मेल में लिखा था बढ़ा लो मंदिर की की सुरक्षा

इससे पहले, सोमवार को राम जन्मभूमि मंदिर को ईमेल के ज़रिए एक और संदिग्ध चेतावनी मिली थी. ईमेल भेजने वाले ने ईमेल के जरिए लिखा था, “मंदिर की सुरक्षा बढ़ाओ” इसके बाद सतर्कता के दृष्टिगत व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और पुलिस पूरी तरह से सतर्क रही. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने ज़्यादा जानकारी स्पष्ट नहीं की, सिवाय इसके कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में ईमेल भेजा था.

कई जिलाधिकारियों को मिला धमकी भरा ईमेल

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कम से कम 10-15 जिलों के डीएम के आधिकारिक सूचना तंत्र पर धमकी भरा ई-मेल आया है. जिलाधिकारियों को आए मेल में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा. जिसको लेकर सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel