30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में पक्ष-विपक्ष सभी एकमत, डिप्टी सीएम केशव और सपा नेता अखिलेश यादव हुए खुश

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार किसी मुद्दे पर एकमत होते नज़र आए हैं और कहा है कि......

UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीति गलियारे में यह अक्सर देखा गया है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसी भी मुद्दे पर एकमत होते नहीं नजर आते, हर मुद्दे पर तंजकशी करते नजर आते हैं.
हालांकि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के 9 महीने बाद धरती पर कदम रखने को लेकर दोनों ही नेताओं ने खुशी जाहिर की है. इस मुद्दे पर यूपी में पक्ष और विपक्ष दोनों एकमत होते नज़र आरहे हैं.
सुनीता विलियम के धरती पर कदम रखने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों में भारत का नाम रोशन करने वाली सुनीता विलियम्स जी के अदम्य साहस और धैर्य को नमन।

लगभग नौ महीने तक अंतरिक्ष में अप्रत्याशित परिस्थितियों का सामना करने के बाद उनकी सुरक्षित वापसी हम सभी के लिए गर्व और हर्ष का विषय है।उन्होंने अपने संकल्प, समर्पण और अद्वितीय धैर्य से एक मिसाल कायम की है कि कोई भी चुनौती अडिग इच्छाशक्ति के आगे छोटी पड़ जाती है।उनकी इस अद्भुत संकल्पशक्ति और जज़्बे पर हमें गर्व है। और लिखा कि अंतरिक्ष से धरती तक, सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर ढेरों बधाइयाँ! उनकी यह यात्रा विज्ञान और मानवता के लिए एक और बड़ी उपलब्धि और युवा वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा है। भारतीय मूल की इस साहसी बेटी पर गर्व है!

अखिलेश यादव ने लिखा कि…..

सुनीता विलियम्स जी की सकुशल वापसी पर हार्दिक स्वागत और बधाई।अंतरिक्ष की उड़ान मनुष्य के ज्ञान-विज्ञान की उपलब्धि के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी सुदृढ़ आधार बनती है क्योंकि अंतरिक्ष की ऊंचाइयों से पृथ्वी को देखने से ये प्रतीत होता है कि जब वहाँ से हजारों मील फैले देशों में कोई अंतर नहीं दिखता है तो फिर उन भेदभाव का अस्तित्व ही क्या है जो मनुष्यों के बीच में होते हैं। अंतरिक्ष मानवीय सोच को भी सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण बनाता है या यूँ कहें कि अंतरिक्ष संकीर्णताओं को मिटाता है और इंसानी नज़रिये और ख़यालात को भी अंतरिक्ष जैसा विस्तार देता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel