आगराः बॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर आगरा में एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी की टीम लोगों के घर और कार्यालय में रेड मार कर ठगी करने का काम कर रही थी. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. देर रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने सैया क्षेत्र से इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, फर्जी आईडी कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दिल्ली पुलिस की कैप बरामद की है.
पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
आगरा में इनकम टैक्स की फर्जी टीम द्वारा रेड करने की जानकारी एसओजी और सर्विलांस को मिली थी. इसके बाद थाना सैया पुलिस के साथ टीम ने सैया चौराहा फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोका. पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकते ही उसमें बैठे सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में जितेंद्र, रितेश, गुलाब हसन, वसीम, वीरू, गुलफाम अली और सुशील कुमार शामिल है. इन सभी आरोपियों ने बताया कि यह लोग फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ऐसे घरों और स्थान पर छापा मारते हैं. जहां पर काला धन जमा होने का अंदेशा होता है. और फर्जी छापामार कार्रवाई में उन्हें अच्छे खासे रुपए भी मिल जाते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि छापा मारने से पहले इन लोगों को दिनकर मिश्रा से एक फर्जी आई कार्ड मिल जाता है. वहीं उनके इस गैंग में दिनकर मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा निवासी मोहल्ला तेल मिल कॉलोनी गांधी रोड कासगंज और इमरान खान पुत्र मोहम्मद मुस्ताक निवासी जाकिर नगर ओखला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी साउथ दिल्ली साथ देते हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनकर मिश्रा उन्हें फर्जी आई कार्ड देने के साथ ही सुरक्षा भी उपलब्ध कराता है. और इन फर्जी आई कार्डों के माध्यम से यह लोग घटना को अंजाम देते हैं. वही दूसरा साथी इमरान फर्जी छापा मारने वाली पार्टी का नाम और जगह बताता था. इस पूरी योजना में होने वाले खर्च को अपने पास से वहन करता था. पकड़े गए सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं.
इनकम टैक्स की फर्जी टीम के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयां समरेश सिंह, एसएसआई रामचंद्र अरुण, एसओजी सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, एसआई अमर राणा और अन्य तमाम लोग मौजूद रहे.