25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहब्बत की निशानी ‘ताज महल’ की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात

Taj Mahal: ताजमहल परिसर के आस पास ‘एंटी-ड्रोन सिस्टम’ तैनात किया गया है. ऐसे में अब प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी ड्रोन को आसानी से निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

Taj Mahal: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. ताजमहल परिसर के आस पास ‘एंटी-ड्रोन सिस्टम’ तैनात किया गया है. ऐसे में अब प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी ड्रोन को आसानी से निष्क्रिय कर दिया जाएगा. एंटी ड्रोन सिस्टम 500 मीटर के दायरे में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय करने में सक्षम है.

जैमिंग तकनीक से लैस

ताज सिक्योरिटी के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने शुक्रवार को बताया कि यह सिस्टम ताज महल परिसर में स्थापित कर दिया गया है. यह सिस्टम रेडियो फ्रीक्वेंसी और जीपीएस सिग्नल जैमिंग तकनीक से लैस है, जो किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय कर सकता है.

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 IAS समेत 8 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

यह भी पढ़ें- ‘सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ लखनऊ पर…’ बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर हाई कोर्ट सख्त

इतनी दूरी तक रेंज

हालांकि, यह तकनीक 8 किलोमीटर तक की रेंज में काम करने में सक्षम है, लेकिन फिलहाल इसे केवल 500 मीटर की परिधि तक सीमित रखा गया है. अहमद ने बताया कि ड्रोन के निष्क्रिय होते ही एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंचेगी और डिवाइस व ऑपरेटर दोनों को कब्जे में लेगी.

पहले भी हो चुका है इस्तेमाल

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है. इस सिस्टम को प्रयागराज के महाकुंभ और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी हाईटेक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें- 31 मई को अपडेट हुई LPG की कीमतें, जानें आपके जिले में क्या है नया रेट

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के यूपी डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel