Agra: श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित बायोपिक 800 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में मुथैया मुरलीधर का किरदार जिस युवा ने निभाया है, वह ताजनगरी आगरा का रहने वाला है. इससे पहले इस अभिनेता ने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में भी अभियनय किया था. इस फिल्म ने कई ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
स्लमडॉग मिलियनेयर में किरदार से बटोरी सुर्खियां
हम बात कर रहे हैं आगरा के अभिनेता मधुर मित्तल की. मधुर मित्तल आगरा के खंदारी क्षेत्र के रहने वाले हैं और उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 में उनका रोल निभाया है. अभिनेता मधुर मित्तल के अभिनय की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले मधुर ने मशहूर हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में सलीम का रोल निभाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. मुधर मित्तल के इस रोल को काफी सराहा भी गया था.
फिल्म कास्टिंग के लिए दिया ऑडिशन
आगरा के खंदारी क्षेत्र में मधुर मित्तल के पिता महेश कुमार मित्तल से प्रभात खबर की खास बातचीत हुई. इसमें उन्होंने मधुर मित्तल की शुरुआती दौर और 800 फिल्म में मुरलीधरन के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि पिछले साल इस फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू हुई. मधुर ने भी इसमें ऑडिशन दिया था.
लीड रोल के लिए पहले विजय सेतुपति का नाम था फाइनल
इसके बाद मधुर को मुरलीधरन के शुरुआती जीवन के लिए कास्ट कर लिया गया. फिल्म का लीड रोल साउथ के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति को करना था. उनका नाम भी फाइनल हो चुका था. इस बीच कुछ कारणों की वजह से उन्हें फिल्म से हटना पड़ा. इसके बाद मधुर का मुरलीधरन के 18 साल से 40 साल तक की उम्र के रोल के लिए चयन किया गया.
मुरलीधरन ने लगाई महेश के नाम पर मुहर
महेश कुमार मित्तल ने बताया कि मुरलीधरन के रोल को करने के लिए खुद मुरलीधरन ने अपनी अंतिम मुहर माधुर के नाम पर लगाई. मधुर की कास्टिंग होने के बाद मुरलीधरन को उन्हें फाइनल करना था. ऐसे में मधुर को चेन्नई के होटल में बुलाया गया. जहां उनकी मुलाकात मुरलीधरन से हुई. करीब आधा घंटे की मुलाकात के बाद मुरली ने उन्हें अपना किरदार निभाने के लिए फाइनल किया और इसके बाद मधुर की ट्रेनिंग शुरू हुई.
तीन महीने तक मुरलीधरन की चाल एक्शन सहित हर बारीकी को सीखा
मधुर के पिता ने बताया कि उनके बेटे को मुरलीधरन की तरह दिखने और उनके जैसी फिजिक्स के लिए ट्रेनर ने बहुत ज्यादा मेहनत कराई. उनके खान-पान, मुरली जैसा लुक और उनके एक्शन पर करीब तीन महीने तक काम किया गया. फिल्म के लिए उन्हें तमिल भाषा भी सिखाई गई. इसके बाद जब वह तैयार हो गए तो फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.
उन्होंने बताया की फिल्म में मुरलीधरन जैसा बॉलिंग एक्शन करना था. फिल्म का अधिकतर हिस्सा श्रीलंका में फिल्माया गया है. बाकी शूटिंग लंदन में हुई है. और फिल्म का टीजर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लांच किया है.
इस तरह रहा अब तक फिल्मी दुनिया का सफर
मधुर के पिता ने बताया कि मधुर को पहली फिल्म गणेश हेगड़े की सिफारिश से मिली थी. यह फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए थी. इसमें सलमान खान ने मधुर को डांस रिहर्सल करते देखा था. इसके बाद कल्याण जी आनंद की सिफारिश पर उसे लिटिल वंडर शो मिला और इसके बाद मधुर शाका लाका बूम बूम में दिखाई दिए.
मधुर को असली पहचान हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से मिली. इसमें मधुर ने सलीम नाम के लड़के का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वेब सीरीज हाई, मत्स्य कांड में भी काम किया है और आने वाली वेब सीरीज चिड़िया उड़ में भी दिखाई देंगे.
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800 द मूवी' का ट्रेलर लोग बेहद पंसद कर रहे हैं. 2 मिनट 51 सेकेंड का ये ट्रेलर वाकई बेहद शानदार है. रिलीज के बाद ही इसकी जमकर तारीफें हो रही हैं.
सचिन तेंदुलकर ने किया रिलीज
फिल्म '800 द मूवी' में मधुर मित्तल ने मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभाया है. बता दें कि एक्टर को पहले ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में देखा जा चुका है. बात करें ट्रेलर की तो इसे सचिन तेंदुलकर ने रिलीज किया. इस दौरान सनथ जयसूर्या भी वहां मौजूद थे.
क्यों पड़ा फिल्म का 800 नाम
फिल्म '800 द मूवी' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी खूब चर्चा हो रही है. एकतरफ जहां यूजर्स फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह सवाल भी उठ रहा है कि फिल्म का नाम '800 द मूवी' ही क्यों रखा गया. तो आपको बता दें कि टेस्ट मैच में मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट लिए और ODI में 543 विकेट. यूं तो कई धुरंधर बॉलर आए लेकिन मुथैया के 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ न सका.
कब रिलीज होगी फिल्म
एम एस श्रीपथि के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की तैयारी में है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी भी श्रीपथि ने ही लिखी है.