UP Vidhansabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं अब दूसरे राज्यों की पार्टियां भी यूपी विधासनभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. राष्ट्वादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने भी यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in UP) लड़ने के संकेत दिए हैं.
जातीय समीकरण पर रहेगा फोकस
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी (Santosh Manjhi) आज यानि शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वे विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को तलाशेंगे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, संतोष मांझी का मानना है कि बिहार की तरह यूपी में भी जातीय समीकरण उन्हें जीत दिला सकती है. वे यहां स्वजातीय लोगों से संवाद करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
ये दल भी यूपी चुनाव में ठोकेंगे ताल
बता दें ,हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के पहले बीजेपी की बिहार में सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अब यह पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेंगी या किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसके अलावा बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) भी यूपी के सियासी रण में ताल ठोंकेगी. शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने यूपी की 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. यहां उनका सबसे बड़ा मुद्दा हिन्दुत्व होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि अगर बीजेपी HAM, VIP और JDU को मौका देगी तो ये चारों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ सकती है. वहीं अगर ऐसा नहीं होता है तो इन तीनों पार्टियों के गठबंधन कर चुनाव लड़ने की संभावना है.
निषाद वोट बैंक पर है VIP की नजर
VIP की नजर यूपी के करीब 14 प्रतिशत निषाद समाज पर है. वह इसे साधने में लगी हुई है. वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh sahani) पार्टी को बिहार से आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किय. वे 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. मुकेश सहनी बिहार सरकार में मंत्री हैं.
200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जदयू
यूपी में जदयू 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले 2017 में भी वह विधानसभा चुनाव लड़ने वाली थी, लेकिन बाद में पीछे हट गई. जेडीए महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि हम एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. यूपी में हमारी पहली प्राथमिकता बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी सीटों को लेकर बात बनती है तो हम किसी भी पार्टी के भी साथ जा सकते हैं.
Posted by : Achyut Kumar