14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट के नए थानों के लिए जमीन आवंटित, जाने किस थाने में आएगा आपका एरिया

Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीन नए थानों के लिए जगह तय हो गई है. तात्यातोपे नगर में गुजैनी थाने के लिए चार हजार वर्ग गज का प्लॉट केडीए ने आवंटित किया है. हनुमंत विहार थाना के लिए समाधि पुलिया चौकी गल्ला मंडी के पास 1800 वर्ग गज की जगह तय की गई है.

Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीन नए थानों के लिए जगह तय हो गई है. थाने के लिए चार हजार वर्ग गज का प्लॉट केडीए ने आवंटित कर दिया है. हनुमंत विहार थाना के लिए समाधि पुलिया चौकी गल्ला मंडी के पास 1800 वर्ग गज की जगह तय की गई है. बीमा अस्पताल के बगल में ब्लॉक ए प्लॉट नम्बर 2 ए जाजमऊ में थाना जाजमऊ के लिए सात हजार स्क्वेयर मीटर जगह आवंटित कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस थाना रावतपुर के लिए जमीन तलाशी जा रही है.

नए थानों के लिए बांटे गए इलाके

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार नए थानों के इलाकों का बंटवारा कर दिया गया है. चारों थानों में दो दर्जन से अधिक इलाकों को शामिल किया गया है. थाने कहां बनेंगे. इसके लिए जमीन भी चिंन्हित कर ली गई है. हालांकि, रावतपुर थाना बनाने के लिए जमीन की तलाश जारी है.

थाना गुजैनी में थाना बर्रा के कुछ इलाके आएंगे

कानपुर के गुजैनी में थाना बर्रा के कुछ इलाके आएंगे, जिनमें केन्द्रांचल कॉलोनी, जरौली फेस 2, तात्याटोपे नगर, बर्रा 8, गुजैनी गांव, वरुण विहार, टिकरा, जरौली गांव, वैदेही विहार, वैष्णवी विहार, रविदास पुरम, फत्तेहपुर गोही व दक्षिण, बिहारीपुरवा, पिरौली, एकघरा, मर्दनपुरवा, मेहरबानसिंह का पुरवा, वनपुरवा, गुजैनी ए, बी, बी1 सी डी, ई, ई1 एफ ब्लॉक, मायापुरवा, रायपुरवा, कचनपुर, पटेलनगर, वलीपुरवा, तड़बगिया, आदर्शनगर, ऊंचा टीला और बाजपेई नगर आदि शामिल हैं.

थाना नौबस्ता के कई क्षेत्र हनुमंत विहार में आएंगे

कानपुर के थाना नौबस्ता के कई क्षेत्र हनुमंत विहार में आएंगे. इनमें उस्मानपुर, बाबानगर, डब्ल्यू ब्लॉक, स्टेट बैंक कॉलोनी, नटवन टोला, केशव नगर, गुलमोहर विहार, पुरानी बस्ती, धोबिन पुलिया, संजयगांधी नगर, न्यू श्याम नगर, लवकुश नगर, हनुमंत विहार, संजयगांधी नगर, दामोदर नगर, गड़रियनपुरवा, योगेन्द्र विहार, मंडी केडीए, केडीए कॉलोनी, अर्रा बिनगवां, सरस्वती नगर, बकतौरीपुरवा, नई बस्ती, बौद्ध नगर पुरानी बस्ती, बम्बा राजेन्द्र नगर आदि शामिल हैं.

थाना कल्यानपुर के कुछ इलाके थाना रावतपुर में आएंगे

थाना कल्यानपुर के कुछ इलाके थाना रावतपुर में आएंगे जिनमें बीमा विहार कॉलोनी, इन्द्रपुरी, विनायकपुर, वेटा लखनपुर, राजीव नगर, एल्मिको हाउसिंग सोसाइटी, विकास नगर, शारदा नगर, रावतपुर गांव, गणेश नगर, केशव नगर, सैय्यद नगर, तुलसी नगर, एम ब्लॉक काकादेव, राणा प्रताप नगर, जय प्रकाश नगर कच्ची मड़ैय्या, हितकारी नगर, जनता नगर, लखनपुर बड़ा, आनंद नगर, आदर्श नगर शामिल हैं.

इसके अलावा रावतपुर में सहकार नगर, रोशन नगर, शिवपुरी झपेड़ा, मोबिन नगर, कुशवाहा नगर, दुबेहार केशवपुरम, हसनपुर, एन,एल,जे ब्लॉक केशवपुरम, के, ओ, एम ब्लॉक केशवपुरम, सुदर्शन नगर, प्रेम बगीचा, एलआईसी कॉलोनी, राधा कृष्ण हाउसिंग सोसाइटी, न्यू सिविल लाइन, अर्जुन नगर, सराय मसवानपुर, कच्ची बस्ती सराय मसवानपुर, युनाइटेड नगर चौराहा, राजीव नगर, गांधी नगर, मसवानपुर गज, मसवानपुर धोबियाना, भीमनगर मसवानपुर, आदर्श नगर नई बस्ती मसवानपुर आदि इलाके में आएंगे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें